रेणु अग्रवाल, पीथमपुर। धार जिले के पीथमपुर में भोपाल से लाए गए यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे के खिलाफ शुक्रवार को हुए विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किए। वर्तमान में स्थिति सामान्य है और प्रशासन की पूरी नजर बनी हुई है। इसी बीच आमरण अनशन पर बैठे युवक ने वीडियो जारी कर शांति बनाए रखने की भी अपील की है।


समाधान ऑनलाइन पर मुख्यमंत्री का बड़ा एक्शनः लापरवाह तीन अधिकारी-कर्मचारी निलंबित, एक की सेवा समाप्त, दो कर्मचारी की वेतनवृद्धि रुकी, आयुष्मान योजना में देरी पर 80 हजार अर्थदंड भी लगाया

एसपी मनोज कुमार सिंह ने टेलीफोनिक बातचीत में जानकारी दी कि, यूनियन कार्बाइड कचरे को जलाने के विरोध में कल पीथमपुर बंद के दौरान उत्पन्न हालातों को लेकर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। इनमें कुछ मामलों में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए गए हैं, जबकि कुछ मामलों में नामजद आरोपियों को चिन्हित किया गया है।

CM डॉ. मोहन का मुरैना दौरा निरस्त, घड़ियालों को चंबल नदी में रिलीज करने के बाद उठाने वाले थे मोटर वोटिंग का लुत्फ

आज यानी शनिवार को सुबह से ही पीथमपुर में माहौल सामान्य है। औद्योगिक क्षेत्र की फैक्ट्रियां फिर से चालू हो चुकी हैं और सुबह की शिफ्ट में कर्मचारी फैक्ट्रियों में पहुंच गए हैं। क्षेत्र में पूरी तरह शांति है। पुलिस प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसके साथ ही बाजार और चाय-नाश्ते की दुकानें भी खुल गई हैं, जिससे क्षेत्र में सामान्य जनजीवन बहाल हो गया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m