रेणु अग्रवाल,धार/संजय विश्वकर्मा,उमरिया। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले है। इस बीच शिवराज सरकार विकास यात्रा निकाल रही है। इस यात्रा का कई जगह जमकर विरोध देखने को मिल रहा है। शनिवार को उमरिया जिले में भी विकास यात्रा का जमकर विरोध हुआ। लोग जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। वहीं धार जिले के मुलथान में मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव (Minister Rajvardhan Singh Dattigaon) विकास यात्रा लेकर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मंच से पेयजल योजना में लापरवाही के चलते ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई और ठेकेदार पर एफआईआर (FIR) करवाने की बात कही। साथ ही जल निगम के अधिकारियों और ठेकेदार को खूब खरी खोटी सुनाई। मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव के मंच से लगाए गए जोरदार फटकार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मच से मंत्री ने लगाई फटकार, एफआईआर कराने की कही बात
धार जिले के बदनावर में भी विकास यात्रा निकाली गई। औद्योगिक निवेश एवं प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव बदनावर से विधायक भी है और वे गांव-गांव विकास यात्रा पर निकले हुए हैं। वहीं तीन दिन पूर्व विकास यात्रा मुलथान पहुंची। यहां मंच से मंत्री जी की फटकार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मुलथान में विकास यात्रा पहुंची। जहां मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने मंच से ठेकेदार को फटकार लगाई और ठेकेदार पर एफआईआर करवाने तक की बात कह डाली। मंत्री ने मंच से ठेकेदार और जल निगम के अधिकारियों को खूब खरी खोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि गलती पर पर्दा मत डालो, गलती मान लो। बता दें कि राजोद जलसंवर्धन योजना के तहत 71 गावों को पेयजल पहुंचेगा। इसी में लापरवाही के चलते मंत्री जी का गुस्सा सातवें आसमान पर था।
मुलथान पहुंची विकास यात्रा में मंत्री को ग्रामीणों ने राजोद जल संवर्धन योजना में लापरवाही बरतने एवं जेसीबी से सड़क की खुदाई की बात कही थी। जिस पर मंत्री दत्तीगांव ने मंच से ही ठेकेदार एवं जल निगम के अंतर्गत मानिटरिंग करने वाले अधिकारियों को सख्त लहजे में चेतावनी दे डाली। मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने मंच से कहा कि गांव की जनता क्यों दुखी हो, पैसा भी दो, मेहनत भी करो, जनकल्याण का प्रयास करो और अंत में क्या बुराई मोल लो। तो बुराई क्यों हम मोल ले, जो गलत और लापरवाही कर रहा है वह उसका जवाबदार है।
वहीं मौके पर ही मंत्री ने जनता से खरंजे से काटे जाने को लेकर सवाल किया। जिसपर ठेकेदार की लापरवाही के जवाब मिलने पर मंत्री ने कहा फिर एफआईआर होगी। और यह आप खुद ही करवाना चाह रहे हैं। इस संबंध में मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने दोबारा जनता से पूछा कि ठेकेदार ने खरंजे को कैसे काटा जनता ने फिर जवाब दिया जेसीबी से काटा, जिसपर मंत्री ने कहा नोट करते जाओ यह एक वायलेशन है। या तो गलती मान लो, नहीं तो मैं एफआईआर करवाऊंगा।
मंत्री ने आगे ठेकेदार को कहा, एक हजार लोग एफिडेविट पर साइन करके दे देंगे आपके खिलाफ कि खरंजा कटर से नहीं काटा गया। तो आपको मैं इतनी आसानी से जाने नहीं दूंगा। आप 25-30 साल से धूल झोंक रहे हैं। मंत्री राजवर्धन सिंह ने कहा गली मोहल्ले में यहां कितने लोग बैठे हैं जिन्होंने जिंदगियां पार्टी की सेवा करते-करते निकाल दी। वही ठेकेदार की तरफ देखते हुए मंत्री ने कहा आप मुस्कुरा रहे हो, हर्ष उल्लास का विषय नहीं है, यह अफसोस का विषय है। फिर भी कह रहे हो कि कुछ गलत नहीं हुआ शर्म आना चाहिए। अंत में सख्त लहजे में मंत्री ने कहा चोरी सीनाजोरी बिल्कुल नहीं चलेगी।
उमरिया में विकास यात्रा में लगे मुर्दाबाद के नारे
इधर उमरिया जिले में विकास यात्रा में जिला पंचायत अध्यक्ष का विरोध खुलेआम उभर कर सामने आने लगा है। भाजपा की शिवराज सरकार अपनी उपलब्धियों को गिनाने और छूटे हुए हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए गांव-गांव अमले को भेज रही है। लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधियों का विरोध जमकर सामने आ रहा हैं।
इस यात्रा के विरोध का ताजा वीडियो मानपुर विधानसभा के ग्राम लखनौटी स्थित माध्यमिक शाला परिसर से आया है। जहां शनिवार दोपहर विकास यात्रा पहुंची थी। इस वीडियो में कार्यक्रम के समापन के दौरान ग्रामीण आदिवासी महिलाओं के द्वारा भारतीय जनता पार्टी मुर्दाबाद व कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाते नजर आ रहे हैं। वही जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल मुर्दाबाद के नारे भी लगाए जा रहे हैं। साथ ही विकास रथ और अधिकारियों के वाहन के गुजरने के दौरान काम नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाए गए।
बता दें कि एमपी सरकार की विकास यात्रा 5 फरवरी से शुरू हुई ये यात्रा 25 फरवरी तक चलेगी। यात्रा में सरकार के विकास का गुणगान किया जा रहा है, जिस पर लोग उनसे पूछ रहे हैं कि कहां विकास हुआ है? कांग्रेस इस विकास यात्रा को निकास यात्रा बता रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक