केशव साहू, कसडोल। कसडोल विकासखंड के ग्राम बया में बहुत पुरानी मांग जिला सहकारी बैंक का शुभारंभ किया गया. लेकिन पूरे कार्यक्रम राजनीति की भेंट चढ़ गई. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव चंद्रदेव राय जैसे ही कार्यक्रम स्थल पहुंचे, वैसे ही कसडोल जनपद अध्यक्ष गौरी देवी सिंह अपने भाजपा समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गई, और सरकार विरोधी नारे लगाने लगे.

गौरी देवी सिंह का आरोप है कि बैंक शुभारंभ का कार्य शासकीय था. जिसमें कसडोल जनपद के पदाधिकारियों का अपमान किया गया है. उन्हें इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि तक नहीं बनने दिया गया. जो कि संसदीय सचिव की मनमानी है. वहीं धान खरीदी में करोड़ों का घपला करने वाले कथित आरोपी सुशील पटले को विशिष्ट अतिथि बनाया गया है जो समझ से परे है. ऐसे आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए और शिलालेख से उसका नाम हटाया जाए. वहीं कार्यवाही के लिए मौके पर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया.

दूसरी ओर संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने निर्धारित समय मे ग्राम बया में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित रायपुर के 68वीं शाखा का लोकापर्ण कर किसानों को सौगात दी है. यह बताना लाजमी है कि वनांचल के 500 गांव के किसान अपनी गाढ़ी कमाई के भुगतान के लिए 50-60 किलोमीटर दूर बैंक जाया करते थे. यह मांग क्षेत्र वासियों के लिए बहुत पुरानी मांग थी. जिसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बैंक खोले की अनुमति प्रदान की है. जिसके कारण अब वनांचल के किसान को मुसीबत का सामना नहीं करने पड़ेगा. वहीं इस बैंक के अंदर 3 सहकारी समिति को लिया गया है.

देखिये वीडियो-