श्री काशी विश्वनाथ धाम के बाहर मंगलवार को नियमित दर्शन करने वाले लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने मंदिर प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि नियमित दर्शन की पुरानी परंपरा को समाप्त किया जा रहा है, जिससे उन्हें मंदिर में प्रवेश करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि नियमित दर्शनार्थियों को मंदिर में प्रवेश से रोका जा रहा है, जिससे उनमें आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी पर अनदेखी का आरोप भी लगाया।

दर्शनार्थियों की क्या है मांग

दर्शनार्थियों की मांग है कि पुरानी परंपरा के अनुरूप दर्शन की अनुमति दी जाए ताकि वे बिना किसी बाधा के भगवान के दर्शन कर सकें। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं, तो वे अपना आंदोलन और तेज करेंगे।

इसे भी पढ़ें- योगी सरकार का सख्त आदेश, अब तहसील में रहेंगे एसडीएम और तहसीलदार

प्रदर्शन के दौरान मंदिर प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा बढ़ा दी है और प्रदर्शनकारियों से वार्ता कर समस्या का समाधान निकालने का आश्वासन दिया है। फिलहाल, दोनों पक्षों के बीच बातचीत जारी है और उम्मीद की जा रही है कि जल्दी ही इस विवाद का समाधान निकलेगा।

Follow the LALLURAM.COM channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m