धर्मेंद्र ओझा, भिंड। अनुसूचित जाति संघर्ष समिति ने लहार के दशहरा मेला मैदान, भाटनताल पर आज से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। धरने में 15 लोग शामिल हैं। समिति ने आरोप लगाया है कि शासकीय भूमि सर्वे क्र. 2711 और 2715 का सीमांकन होने के बावजूद अतिक्रमणकारियों को वहां से हटाया नहीं गया है।

अंतिम संस्कार में गया शख्स नदी की तेज धार में बहा, SDRF की टीम कर रही तलाश  

पूर्व पार्षद बाबूलाल टैगोर ने बताया कि अनुसूचित जाति मझतौरा मुहल्ला के रास्ते को खोलवाने के लिए सीमांकन किया गया था। इस मांग को लेकर उन्होंने हाल ही में भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को जनसुनवाई शिविर में आवेदन दिया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद ये धरना प्रदर्शन शुरू किया गया है। बाबूलाल टैगोर ने कहा कि जब तक सुनवाई नहीं होती, धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। आज पहले दिन धरने में जिला पंचायत उपाध्यक्ष नंदराम बघेल और अन्य समाजों के लोग भी शामिल हुए और समर्थन दिया। धरने के दौरान 30 से 40 लोग आते-जाते रहे।

तीसरे इंटरैक्टिव सेशन का आयोजन: जीआईएस-2025 की सफलता में साबित होगा मील का पत्थर, CM डॉ मोहन यादव उद्योगपतियों से करेंगे निवेश को लेकर चर्चा

इस संबंध में पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि भाजपा नेताओं ने उनके कार्यक्रम को विफल करने के लिए षड्यंत्र रचा है। उन्होंने आरोप लगाया कि मेला मैदान भाटनताल पर उनके कार्यक्रम के लिए बड़ी जगह की अनुमति देने के बजाय, उन्हें छोटी जगह में अनुमति दी गई। डॉ. सिंह ने दावा किया कि भाजपा के इशारे पर बाबूलाल को धरने पर बैठने की अनुमति दी गई है और धरने में केवल 15 से 20 लोग ही शामिल हैं। उन्होंने कहा कि उनके कार्यक्रम में 50 से 60 हजार लोगों की भीड़ आने की संभावना थी और जो षड्यंत्र रचा जा रहा है, वह स्थानीय विधायक के इशारे पर किया जा रहा है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m