सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर- डीकेएस सुपर स्पेश्यलिटी अस्पताल के कर्मचारियों ने ठेका कंपनी पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है. कर्मचारियों ने आज काम रोककर कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि क्लीन टेक ठेका कंपनी ने वॉर्ड ब्वॉय के रूप में नियुक्ति की थी. अब हाउस कीपिंग में डाला जा रहा है. साथ ही नौकरी लगाने के नाम पर हजारों रुपए वसूला गया. जो सरासर गलत है. इस धोखाधड़ी और ठगी के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराएंगे.

कर्मचारियों ने बताया कि हमारी ज्वाइनिंग वार्ड ब्वॉय के लिए हुई है. लेकिन टॉयलेट साफ़-सफ़ाई के लिए बोल रहे हैं ये तो दादागीरी है. हम इस तरह का काम नहीं करेंगे.

कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि काम में लेने के लिए 10 हजार से लेकर 70 हजार रुपए तक जमा कराया गया. वेतन 11 हजार 5 सौ रुपए देने का वादा किया था. लेकिन काम पर लगने के बाद सिर्फ सात हजार वेतन दिया जा रहा है. वो भी लेटलतीफ़ी दे रहे हैं, जिससे परेशान हो रही है.

अब तो वार्ड ब्वॉय काम से भी हटाया जा रहा है. बात नहीं मानने पर मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है. नौकरी से निकालने की धमकी दी जा रही है. बता दें कि हॉस्पिटल में 65 से ज़्यादा वार्ड ब्वॉय है. नौकरी से निकाला गया तो सभी बेरोजगार हो जाएंगे.

इस मामले पर अधीक्षक सहारे ने कहा कि मामला संज्ञान में आने के बाद ठेका कंपनी को नोटिस जारी कर दिया. जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.