कांग्रेस प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी करने के बाद पार्टी में बगावत तेज हो गई है। अपने  -अपने विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवारी कर रहे नेताओं  के इस्तीफे आने शुरू हो गए हैं। इसी कड़ी में कार्यकर्ताओं का आक्रोश भी तेज हो गया है। बैरसिया से जयश्री हरिकरण को प्रत्याशी बनाए जाने पर राम मेहर और उनके समर्थकों ने नारेबाजी की है। साथ ही कमलनाथ के घर के बाहर मुंडन कराया है। राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ विधानसभा क्षेत्र से गिरीश भंडारी को टिकट देने पर विरोध के सुर उठने लगे हैं। कार्यकर्ताओं ने पार्टी के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए वंशवाद का आरोप लगाया है।

कैलाश विजयवर्गीय ने सोनिया गांधी को बताया दिग्विजय की आंटी: कहा-जनवरी में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में उसे भी ले जाना

कमलनाथ के घर के बाहर कार्यकर्ताओं ने कराया मुंडन 

शब्बीर अहमद, भोपाल। भोपाल की बैरसिया विधानसभा से दावेदारी कर कांग्रेस नेता राम भाई मेहर ने समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन किया है। कांग्रेस नेता 100 गाड़ियों के काफिले के साथ बैरसिया से भोपाल के लिए रवाना हुए। राम मेहर भोपाल में शक्ति प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ कमलनाथ के बंगले के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही टिकट वितरण को लेकर नाराजगी के कारण उनके समर्थकों ने मुंडन भी कराया। उन्होंने बैरसिया से जय श्री हरिकरण का टिकट काटने की मांग की है। राम मेहर ने कहा कि  20 साल मैं मेहनत कर रहा हूं लेकिन टिकट नहीं मिला। 13 हजार से चुनाव हारने वाले प्रत्याशी को टिकट दे दिया गया। टिकट वितरण को लेकर सर्वे को महत्व नहीं दिया गया। 

MP में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाएगी कांग्रेस: मंत्री सारंग बोले-  उम्मीदवारों की लिस्ट से लंबी इस्तीफे की सूची

होटल में अय्याशी करने वाले को दिया गया टिकट 

शुभम जायसवाल, राजगढ़। राजगढ़ जिले की नरसिंहगढ़ विधानसभा सीट से उतारे गए प्रत्याशी को लेकर भी विरोध होने शुरु हो गए हैं। नरसिंहगढ़ से गिरीश भंडारी को टिकट मिलने के बाद रघु परमार और उनके समर्थकों में जमकर नाराजगी देखी जा रही है। कांग्रेस नेता रघु परमार ने वंशवाद की ओर इशारा करते हुए कहा कि पार्टी सिर्फ एक ही परिवार को 40 सालो से मौका दे रही है। उनके कहना है वरिष्ठ नेताओं की गलत नीति है कि लगातार एक ही परिवार को मौका दिया जा रहा है। जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष गोविंद सिंह ने कहा कि जो होटल में अय्याशी करते हैं पार्टी ने उन्हें मौका दिया।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus