मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस में टिकट वितरण के बाद जारी विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश के कई विधानसभा क्षेत्र के नेताओं ने टिकट कटने के बाद समर्थकों के साथ विरोध जता रहे है। इसी कड़ी में निवाड़ी से दावेदार रही जिला पंचायत सदस्य रोशनी यादव कार्यकर्ताओं के साथ भोपाल पहुंची और पीसीसी दफ्तर के सामने जमकर नारेबाजी की। कटनी और बुरहानपुर जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र के नेताओं ने भी टिकट कटने का विरोध जताया है।
पीसीसी में जमकर हंगामा
धर्मेंद्र यादव, निवाड़ी। यहां से दावेदारी कर रही जिला पंचायत सदस्य रोशनी यादव सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ टिकट बदलने की मांग लेकर भोपाल पहुंची है। यहां में प्रदेश प्रभारी सुरजेवाला से मुलाकात करेगी। शनिवार को कमलनाथ के निवास और पीसीसी में जमकर हंगामा हुआ था।
हनुमान चालीसा का किया पाठ
इसी तरह गोविंदपुर से टिकट बदलने को लेकर दीप्ति सिंह के समर्थक बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यालय पहुंचे। गोविंदपुर से कांग्रेस ने रविंद्र साहू को टिकट दिया है। वहीं कुरवाई टिकट को लेकर भी कांग्रेस कार्यालय पर जमकर नारेबाजी कर विरोध हुआ। इसके साथ ही गोविंदपुर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ कर इसका विरोध किया।
ओबीसी समाज ने किया विरोध
यश खरे, कटनी। जिले के बहोरीबंद विधानसभा में कांग्रेस के प्रत्याशी की घोषणा होते ही ओबीसी समाज ने विरोध करना शुरू कर दिया। कांग्रेस ने बहोरीबंद विधानसभा से सौरव सिंह को अपना प्रत्याशी उतारा है और पिछले पांच वर्षों से कांग्रेस ने सौरव सिंह को प्रत्याशी के रूप में उतारते आया है। जिस पर जनता ने भाजपा प्रत्याशी को अपना मत देकर जीत दिलाई थी। दरअसल बहोरीबंद विधानसभा में ओबीसी का एक बड़ा फैक्ट होने के चलते टिकट नहीं मिलने से नाराज ओबीसी वर्ग ने कांग्रेस के नेताओं के पोस्टर जलाएं।
बुरहानपुर में प्रत्याशी बदलने की मांग
मोसीम तड़वी, बुरहानपुर। विधानसभा से ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा को टिकट दिए जाने का विरोध ने तुल पकड़ लिया है। जिसे लेकर 18 पार्षद सहित कांग्रेस संगठन के 20 वरिष्ट नेता भोपाल रवाना हुए। जहां शाम 4 बजे प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला से मुलाकात करेंगे और प्रत्याशी बदलने की मांग करेंगे। प्रदेश महासचिव अजय रघुवंशी, प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक हमीद काजी, पूर्व विधायक रविंद्र महाजन अल्पसंख्यक नेता मुलाकात करेंगे।
Read more- MP Election 2023: कांग्रेस ने चुनाव प्रचार का किया आगाज, कमलनाथ के सामने टिकट कटने का दर्द छलका
कांतिलाल भूरिया की दादागिरी नहीं चलेगी
समीर शेख, बड़वानी। कांग्रेस प्रत्याशी मौजूदा विधायक चंद्रभागा किराड़े का विरोध हो रहा है। जब से पानसेमल विधानसभा से प्रत्याशी घोषित किया है तब से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नाराजगी है। इससे पहले पुतला दहन कर विरोध जताया गया था। आज स्थानीय कार्यालय के सामने कार्यकर्ताओं ने किराड़े हटाओ कांग्रेस बचाओ का नारा लगाकर विरोध किया। हाथों में काले झंडे के साथ कांतिलाल भूरिया की दादागिरी नहीं चलेगी के नारे लगाए। जयस कार्यकारिणी अध्यक्ष राजू पटेल ने कहा कि किराडे को हटाकर पार्टी किसी को भी प्रत्याशी बनाएं कार्यकर्ताओं का पूरा समर्थन रहेगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक