Nepal Protest: नेपाल में राजशाही 240 सालों बाद वर्ष 2008 में खत्म हुई थी. पिछले एक महीने में राजशाही को वापस लाने के आंदोलन ने जोर पकड़ लिया है. राजशाही के समर्थन में शुक्रवार को जबरदस्त हिंसा हुई. हिंसा के दौरान कई मकानों में आग लगाई गई थी और लूटपाट घटनाए हुई, इसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि 110 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. इस बीच राजा ज्ञानेंद्र शाह (Gyanendra Shah) के सर्मथकों ने सरकार को 3 अप्रैल का अल्टीमेटम दे रखा है.
महाराष्ट्र सरकार ने दी ईदी, फडणवीस कैबिनेट ने नागपुर हज हाउस को आवंटित किए इतने करोड़ रुपये
राजशाही को लेकर हो रहे प्रदर्शन से नेपाल में बीते कुछ दिनों से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. राजधानी काठमांडू में कर्फ्यू लगा दिया गया है. सरकार ने प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए सेना को भी उतार दिया है. ये लोग नेपाल में राजशाही के लौटने और देश को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग कर रहे हैं. नेपाल की सरकार को शक है कि यह सब देश के पूर्व राजा ज्ञानेंद्र शाह करवा रहे हैं
बता दें कि नेपाल में फरवरी में लोकतंत्र दिवस के बाद से राजशाही समर्थक सक्रिय हो गए हैं. बीते कुछ दिनों पहले ज्ञानेंद्र शाह ने एक बयान जारी कर कहा था कि अब देश की रक्षा करने का समय आ गया है और अब देश के एकता लाने की जिम्मेदारी हमें लेनी चाहिए. इसके बाद राजशाही समर्थक काठमांडू और देश के अन्य हिस्सों में रैलियां आयोजित कर रहे हैं जिसमें 2008 में खत्म किए गए 240 साल पुराने राजतंत्र को बहाल करने की मांग की गई है.
नेपाल के पूर्व राजा ज्ञानेंद्र को लेकर सरकार ने कई सख्त फैसले किए. अब सरकार भी एक्शन के मूड में हैं. शुक्रवार को हिंसक झड़प के बाद नेपाल की ओली सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए पूर्व राजा ज्ञानेंद्र की सुरक्षा को पूरी तरीके से बदल दिया है. जितने भी सुरक्षाकर्मी उनकी ड्यूटी पर लगे थे, उन सबको बदल दिया गया है. साथ ही उनकी सुरक्षा को घटा भी दिया है. पहले जहां ज्ञानेंद्र शाह को 25 सुरक्षाकर्मियों द्वारा सिक्योरिटी दी जाती थी, उसे घटाकर अब 16 कर दिया गया है. उधर काठमांडू नगर निगम भी राजा के खिलाफ सख्त एक्शन ले रहा है.
हिंसा के बाद राजा ज्ञानेंद्र को कहा गया है कि शुक्रवार को हिंसा के दौरान जो तोड़फोड़ हुई उससे हुए नुकसान की भरपाई करे. काठमांडू नगर निगम में राजा ज्ञानेंद्र शाह पर 7.93 लाख नेपाली रुपए का जुर्माना ठोका गया है और जो भी नुकसान हुआ था उसकी भरपाई करने का आदेश दिया है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक