दिल्ली। दिल्ली में नागरिकता कानून विरोधी आंदोलन की आड़ में अराजक तत्वों ने माहौल बिगाड़ना शुरू कर दिया है।
राजधानी दिल्ली के शाहीनबाग इलाके से निकला नागरिकता कानून विरोधी आंदोलन मुस्लिम बाहुल्य इलाके जाफराबाद पहुंच गया। जाफराबाद में हालात बेहद हिंसक हो गए हैं। अराजक तत्वों ने चारों ओर से पत्थरबाजी शुरू कर दी है। प्रदर्शनकारी कई दुकानों को आग लगाने की कोशिश कर रहे हैं। इसी दौरान गोली बारी की भी खबर है। इस हिंसक प्रदर्शन में एक युवक के पैर में और एक पुलिसकर्मी को गोली लगी है।
दिल्ली के मौजपुर इलाके में लगातार दूसरे दिन सीएए के समर्थक और विरोधियों के बीच झड़प जारी रही। इस दौरान दो पुलिसकर्मियों समेत 15 लोग घायल हो गए। फिलहाल पुलिस ने मौजपुर जाने के रास्ते को बंद कर दिया है। हालात बेहद तनावपूर्ण बने हुए हैं।