रायपुर। रायपुर के सामाजिक, राजनैतिक संगठनों और नागरिकों ने आज शाम 5 बजे अम्बेडकर चौक मेंं जेएनयू छात्रो पर हुए हमले के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया तथा हमलावरों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की. बड़ी संख्या महिलाओं और छात्रों के साथ प्रेसकर्मियों ,लेखकों, बुद्धिजीवियों, चिकित्सकों, ट्रेड यूनियन नेताओं, राजनैतिक और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने जेएनयू की घटना की निन्दा करते हुए नारेबाजी की और गुंडागर्दी का प्रतिरोध किया.

प्रदर्शन में ललित सुरजन, माकपा नेता बी सान्याल, धर्मराज महापात्र, नदी घाटी मोर्चा के गोतम बंदोपाध्याय, चिकित्सक डॉ राकेश गुप्ता, डॉ विप्लव बंदोपाध्याय, डॉ विक्रम सिंघल, दीपक पचपोर, एसएफआई से डॉ राजेश अवस्थी, कोमल साहू, अथर्व अवस्थी, अमन कश्यप, रिनेश लसेल, अल्पिता कन्नोजे, आलोक शुक्ला, भाजपा माले के शोरा यादव, उमाशंकर ओझा, प्रदीप गभाने अजय कान्नोजे, अतुल देशमुख, निसार अली, पुरनचं द रथ, शेखर नाग, महेश वर्मा, सादिक अली, अलेक्जेंडर तिर्की, वी एस बघेल, सिरिश नलगोडावार, एस सी भट्टाचार्य, अंजू मेश्राम, अंजना बाबर, सुरेन्द्र शर्मा, उचित शर्मा सहित सैकड़ों लोगों भागीदारी की. छात्राओं ने फैज के नज़्म गाए, जन्नगीत भी गाए और ८ जनवरी को हड़ताल के जरिए हमले का जवाब देने का ऐलान किया ।