दिल्ली। चीन की नापाक हरकतों से पूरी दुनिया आजिज आ चुकी है। अब हाल ये है कि चीन के पिट्ठू पाकिस्तान में भी चीन का विरोध शुरू हो गया है।
पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के लोगों ने चीन की कारगुजारियों से आजिज आकर उसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में स्थित नीलम-झेलम नदी पर चीनी कंपनियों द्वारा बनाए जाने वाले मेगा-डैम के निर्माण के खिलाफ पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के मुजफ्फराबाद शहर में विरोध प्रदर्शन और मशाल रैली निकाली गई। भारी तादाद में लोगों ने इकट्ठा होकर चीन के खिलाफ बड़ा जुलूस निकाला और अपना विरोध जताया।
गौरतलब है कि पाक अधिकृत कश्मीर के लोगों ने इससे पहले अगस्त में भी चीन द्वारा बनाए जा रहे मेगा-डैम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान लोगों ने हाथों में मशाल लेकर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की थी। ‘दरिया बचाओ, मुजफ्फराबाद बचाओ’ समिति से आने वाले प्रदर्शनकारियों ने ‘नीलम-झेलम बहने दो, हमें जिंदा रहने दो’ जैसे नारे लगाए थे। इस रैली में शहर और पीओके के अन्य हिस्सों से भारी संख्या में आए प्रदर्शनकारी शामिल हुए थे।