न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। सड़क बनने की मांग को लेकर कांग्रेस विधायक अपने समर्थकों के साथ सड़क पर उतरकर विरोध जताया। विधायक फंदेलाल जिले के करपा सरई मार्ग राजेन्द्रग्राम बस स्टैंड पहुंचे। जहां जर्जर मार्ग को बनवाने की मांग को लेकर स्टेट हाईवे रीवा अमरकंटक मुख्य मार्ग पर बैठकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाए। जिला प्रशासन को 15 दिनों के भीतर निर्माण कार्य शुरू नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

बता दें कि जिले के राजेन्द्रग्राम बस स्टैंड समेत करपा सरई मार्ग पूरी तरह जर्जर हो गया है। जर्जर मार्ग के चलते आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। सड़क पर भारी और दोपहिया वाहन तो दूर की बात है पैदल चलना भी कभी कभी मुश्किल हो जाता है। राहगीरो के अलावा स्थानीय रहवासियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस मामले को लेकर जनप्रतिनिधि सहित नागरिक कई बार शिकायत कर सड़क बनवाने की मांग कर चुके है।

Read More : 2 रिश्वतखोर गिरफ्तार: भोपाल में 4 हजार रिश्वत लेते कर्मचारी पकड़ाया, पन्ना में पटवारी 3 हजार घूस लेते गिरफ्तार

सड़क आज तक नहीं बनी है। सड़क नहीं बनने से नाराज कांग्रेस विधायक फंदेलाल सिह आज अपने समर्थकों के साथ स्टेट हाइवे रीवा अमरकंटक पहुंच मार्ग पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान हाइवे की दोनों तरफ की सड़कों में वाहनों की लंबी कतारें लगी रही। हाइवे पर विरोध प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। अधिकारियों द्वारा जल्द ही सड़क निर्माण कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया। तब जाकर मामला शांत हुआ और यातायात व्यवस्था बहाल हुई।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus