दिल्ली। राजधानी दिल्ली में पूरी तरह लाक डाउन की घोषणा सरकार ने कर दी है। इस लॉकडाउन के दूसरे दिन शाहीन बाग के धरनास्थल को पुलिस ने पूरी तरह खाली करा लिया है।
दरअसल, कोरोनावायरस के बढ़ते कहर के बाद भी शाहीनबाग के प्रदर्शनकारी धरना खत्म करने को राजी नहीं थे। जिसके बाद पुलिस को आखिरकार इनसे सख्ती से निपटना पड़ा। दिल्ली के उत्तर पूर्वी जिले के डीसीपी ने बताया कि शाहीनबाग में मौजूद प्रदर्शनकारियों से धरनास्थल को खाली करने की अपील की गई लेकिन वे नहीं माने। ऐसे में पुलिस को उनके खिलाफ सख्ती बरतनी पड़ी।
पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए धरनास्थल को खाली करा लिया है। पुलिस के काम में बाधा डाल रहे कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने धरना स्थल से तंबू कनात उखाड़कर धरनास्थल को पूरी तरह खाली करा लिया है। गौरतलब है कि दिल्ली में सख्ती से लाकडाउन का पालन कराया जा रहा है। राजधानी की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है। सरकार राज्य में कर्फ्यू भी लगाने का विचार कर रही है।