सुप्रिया पांडेय, रायपुर. युवा कांग्रेस ने आज SIR को लेकर राजधानी रायपुर में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं ने हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर मोतीबाग से निर्वाचन आयोग कार्यालय की ओर कूच किया। इस दौरान बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने मोतीबाग गार्डन के पास ही बेरीकेड लगाकर प्रदर्शनकारियों को रोक दिया।
इस दौरान युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी लगातार आरोप लगा रहे हैं कि वोट चोरी कर जनादेश छीना जा रहा है। हरियाणा में उन्होंने इसके सबूत भी पेश किए, लेकिन भाजपा के प्रवक्ता सिर्फ सफाई देने में लगे हैं।



युवा कांग्रेस ने कहा – हर जिले में जारी रहेगा आंदोलन
आकाश शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि अब छत्तीसगढ़ में भी वोट चोरी के लिए SIR के जरिए साजिश रची जा रही है, जिसका हम विरोध करते हैं, इसलिए आज हम निर्वाचन आयोग कार्यालय का घेराव करने निकले, लेकिन पुलिसकर्मियों ने हमें बलपूर्वक रोक दिया। उन्होंने कहा कि SIR को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मीटिंग कर रहे हैं, ताकि SIR में किसी तरह की गड़बड़ी न हो। युवा कांग्रेस ने ऐलान किया है कि हर जिला मुख्यालय में इस मुद्दे को लेकर आंदोलन जारी रहेगा।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

