गौरव जैन, गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही। राज्य शासन के आदेशानुसार छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन (Chhattisgarh State Power Distribution) ने 9 नए प्रोजेक्ट कार्यालय खोले जाने के लिए आदेश जारी किया है. इस आदेश के कारण विद्युत विभाग संभागीय कार्यालय पेंड्रा रोड (Electricity Department Divisional Office Pendra Road) में होने वाले अधिकांश कार्य जैसे निर्माण विभाग, किसानों के लिए नए पंप कनेक्शन की स्वीकृति, अतिरिक्त ट्रांसफार्मर की स्वीकृति, सामन्य विद्युत विकास कार्य और लाइन विस्तार कार्य जो पेन्ड्रारोड संभागीय कार्यालय में आसानी से संचालित हो रहे थे, लेकिन वर्तमान में नए आदेश के कारण इस प्रोजेक्ट ऑफिस को मुंगेली में खोले जाने का आदेश जारी कर दिया गया है.

इस आदेश के कारण किसान वर्ग प्रभावित हो रहे हैं. किसानों को सिंचाई के लिए पंप, खेती के लिए नई लाइन विस्तार और नए विद्युत कनेक्शन और ट्रांसफार्मर की स्वीकृति के लिए परेशान होना पड़ेगा. किसानों को जिला गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही के अंतिम छोर से 200 किलोमीटर से भी अधिक दूरी तय कर के मुंगेली जाना कष्ट दायक होगा.

इसके साथ ही आर्थिक रूप से भी अतिरिक्त व्यय करना होगा. इन कार्यों के लिए किसान वर्ग को पेन्ड्रा रोड से मुंगेली जाना तकलीफ देह है. सीधे साधन भी न होने से भविष्य में किसानों की तकलीफें बढ़ सकती है.

आम नागरिकों ने इस फैसले के विरोध में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. संभागीय विद्युत विभाग पेन्ड्रा रोड में पहले से ही जिन कार्यों को सुचारु रूप से संचालित हो रहे हैं. उन्हें यथावत रहने दिया जाए. इस संदर्भ में मरवाही विधायक केके धुर्व ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इस समस्या से अवगत कराया है.

इसे भी पढ़िए…

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus