अनिल मालवीय, इछावर (सीहोर)। केंद्र सरकार ने मनरेगा योजना का नाम बदलकर VB-G-RAM-G कर दिया है। नाम बदलने का कांग्रेस विरोध कर रही है। मनरेगा योजना का नाम बदलने के विरोध में राज्यसभा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले में पैदल यात्रा निकालेंगे।

सीहोर पहुंचे पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने मीडिया से चर्चा करते हुए यह जानकारी दी हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने मनरेगा कानून में जो तब्दीली की है, उसके विरोध में सीहोर जिले की किसी ग्राम पंचायत से पैदल यात्रा निकालेंगे। दिग्गी ने बताया कि 5 जनवरी से यह पैदल यात्रा निकालने विचार किया गया है।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने पार्टी के स्थापना दिवस पर निकाली पदयात्रा, 5 जनवरी से शुरू होगा मनरेगा बचाओ अभियान, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

राष्ट्रपिता का अपमान कर रही सरकार

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) योजना का नाम बदलकर विकसित भारत गारंटी रोजगार आजीविका मिशन ग्रामीण (VB-G-RAM-G) कर दिया है। लोकसभा में भी योजना के बदलाव को लेकर बिल पास हो चुका हैं। वहीं कांग्रेस इसका विरोध जता रही है। आरोप है कि है नाम बदलकर सरकार राष्ट्र पिता महात्मा गांधी का अपमान कर रही है और वह उनका नाम मिटाना चाहती है।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की तरह बांग्लादेश में एयर स्ट्राइक की मांगः बजरंग दल ने हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ सौंपा ज्ञापन, केंद्र सरकार से दखल की मांग

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया था ऐलान

आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सीडब्ल्यूसी की बैठक के बाद ऐलान किया था कि पार्टी 5 जनवरी से देशभर में मनरेगा बचाओ अभियान शुरू करेगी। उन्होंने कहा था कि जिस तरह तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन हुआ था उसी तरह मनरेगा को कमजोर करने के विरोध में भी व्यापक जनआंदोलन चलाया जाएगा। इसके तहत रैलियां, जनसभाएं और जागरूकता अभियान आयोजित किए जाएंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H