मनीष राठौर, राजगढ़। जिले के कुंडलिया डैम निर्माण कार्य पूरा होने के 6 माह बाद भी कंपनी द्वारा भुगतान नहीं किए जाने पर आज मजदूरों का गुस्सा भड़क गया। गुस्साए मजदूरों ने न सिर्फ कंपनी के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन किया कंपनी के दरवाजे पर ताला जड़ दिया। ताला जडऩे की खबर से कंपनी के अधिकारी पहुंचे और लगभग 30 लाख बकाया राशि में से 11 लाख भुगतान के लिए बिल पास किया तब मजदूरों का आक्रोश शांत हुआ।

जानकारी के अनुसार एलएंडटी कंपनी को कैनाल का प्रोजेक्ट दिया गया। एलएंडटी कंपनी द्वारा डैम से पंप हाउस और पंप हाउस से गांवों में नल द्वारा पेयजल पहुंचाने का काम किया है। इस काम को कंपनी ने पेटी कांट्रेक्टर द्वारा कराया गया है। कंपनी ने पेटी कांट्रेक्टर का भुगतान नहीं किया था जिससे मजदूरों का भुगतान नहीं हो पाया था। भुगतान के अभाव में जीरापुर से 9 किलोमीटर दूर आठवें मिल पर स्थित एलएंडटी कंपनी के मजदूरों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के बाद 11 लाख का बिल पास किया गया।
पेटी कांट्रेक्टर अक्षत सोलर एनर्जी एंड सप्लायर कंपनी के प्रोपाइटर सूरज दांगी ने बताया कि मंगलवार सुबह 11 बजे से सभी मजदूरों ने गेट पर ताला जड़ दिया।

सभी ऑफिस में ताला लगाकर अपने पैसों की मांग की। उन्होंने कहा कि एलएंडटी कंपनी ने जुलाई माह से काम का भुगतान नहीं किया है। वे कंपनी में 2019 से काम कर रहे हैं। कंपनी द्वारा काम पूरा हो जाने के बाद भी भुगतान आधा किया जाता है। कंपनी प्रबंधन द्वारा काम पूरा हो जाने के बाद भुगतान के लिए बहुत घुमाया जाता है। भुगतान में आनाकानी की जाती है। मजदूरों ने बताया कि भुगतान के अभाव में भूखों मरने की नौबत आ गई है। घर के जेवर बेच कर राशन भर रहे हैं।

जब इस संबंध में लल्लूराम डॉट काम ने एलएंडटी के प्रोजेक्ट अधिकारी पी एम विश्वनाथम से जानकारी लेना चाही तो उन्होंने आपसी मामला बताकर अपना पल्ला झाड़ लिया।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus