Punjab News. सिख कैदियों की रिहाई की मांग अब उग्र रूप लेने लगी है. बुधवार को मोहाली में प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प हो गई. वहीं इस बीच पथराव होने लगा और प्रदर्शनकारियों ने तलवार तक निकाल ली. हालात बेकाबू होते देख पुलिस ने भी लाठीचार्ज कर दिया. इसके अलावा आंदोलनकारियों को खदेड़ने के लिए वाटर कैनन का भी प्रयोग किया गया.

दरअसल, चंडीगढ़ में घुसने को लेकर पुलिस और आंदोलनकारियों की झड़प हुई. इससे भड़के प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ कर डाली. साथ ही सरकारी संपत्ति को भी नुकासान पहुंचाया. प्रदर्शनकारी इस कदर उग्र हो गए कि उन्होंने तलवारें और डंडे दिखाकर पुलिस को खदेड़ दिया. इसमें कुछ पुलिसकर्मी जख्मी भी हुए हैं. कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है. फिलहाल चंडीगढ़ में धारा 144 लगा दी गई है. प्रदर्शनकारी अभी भी मोहाली में इकट्‌ठा हैं. वहीं चंडीगढ़ पुलिस भी हाई अलर्ट पर है.

7 जनवरी से चल रहा आंदोलन

बता दें कि सजा पूरी कर चुके सिख कैदियों की रिहाई के लिए मोहाली में चंडीगढ़ बॉर्डर पर 7 जनवरी से प्रदर्शन चल रहा है. बुधवार को प्रदर्शनकारियों ने पंजाब के CM के घर कूच का ऐलान कर दिया. इसका पता चलते ही चंडीगढ़ और पंजाब पुलिस ने उन्हें रोका. प्रदर्शनकारी बैरिकेडिंग के पास आ गए और हटाने लगे. जिससे पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को कंट्रोल करने के लिए लाठीचार्ज किया.