आगर मालवा, मनीष मारू। मारपीट में घायल हुए मेघवाल समाज के जिला अध्यक्ष रमेश चंद्र वर्मा की उपचार के दौरान मौत होने के बाद समाज के लोगों ने हाईवे पर शव रखकर हंगामा कर दिया। पुलिस द्वारा जबरन हटाने पर प्रदर्शनकारियों ने पथराव कर दिया। जिसके जवाब में पुलिस ने लाठी चार्ज करते हुए प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया।

CEO का बड़ा एक्शन: 3 सचिव निलंबित, 9 सेक्रेटरी, 23 रोजगार सहायक और 6 सब इंजीनियर्स को नोटिस

दरअसल, 15 दिसंबर को मारपीट में घायल हुए मेघवाल समाज के जिला अध्यक्ष रमेश चंद्र वर्मा की आज मौत हो गई। जिससे नाराज मेघवाल समाज और भीम आर्मी द्वारा मृतक के शव को मोड़ी चौराहा सुसनेर में नेशनल हाईवे पर रखकर प्रदर्शन किया जा रहा था। घंटों से चल रहे इस प्रदर्शन को समाप्त करने के लिए प्रदर्शनकारियों को पुलिस द्वारा जबरन हटाये जाने पर मामला बिगड़ गया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर जमकर पथराव कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए सबको खदेड़ दिया।

महाकाल मंदिर के गर्भगृह में 5 जनवरी तक प्रवेश पर रोक, मंदिर समिति ने इस वजह से लिया फैसला

प्रदर्शन की सूचना मिलते ही कलेक्टर और एसपी सहित जिले के अन्य आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। और शव को शव वाहन से गांव पहुंचवाया। एसपी राकेश कुमार सगर ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा भड़काकर पथराव कराया। स्थिति नियंत्रण में है।

ग्राहक बनकर ज्वेलरी पर हाथ साफ, VIDEO: बुर्का पहनकर आई 3 महिलाओं ने चुराईं 72 अंगूठियां

देखिए वीडियो-

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus