रेहान अंसारी, मुरादाबाद। यूपी के मुरादाबाद जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में तबला वादक अहमद जान थिरकवा की प्रतिमा का विरोध करना हिंदू संगठनों को भारी पड़ गया। विरोध प्रदर्शन करने वाले दो लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने और धमकाने के मामले में FIR कराई गई है।
READ MORE : पांच साल के मासूम की हत्या : खंडहर नुमा मकान में मिला शव, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
बता दें कि हिंदू संगठनों ने सुभाष चंद्र बोस के नाम पर चौराहे का नाम रखने के लिए प्रदर्शन किया था। प्रदर्शकारियों ने इस संबंध में मुरादाबाद कमिश्नर से भी मुलाकात की और अपनी आवाज बुलंद की। प्रदर्शन के एक दिन बाद निगम के अधिकारियों ने मुकदमा दर्ज कराया।
READ MORE : Amit Shah Ambedkar Row: अमित शाह के बयान पर भड़के अखिलेश यादव, कहा- आधी आबादी के लिए अंबेडकर भगवान
इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि सुनियोजित तरीके से धरना- प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने सरकार की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया। पुलिस ने स्मार्ट सिटी के ऑफिस मैनेजर संदीप नौटियाल की तहरीर पर शिक्षक अरविंद चौधरी और रामगंगा विहार वेलफेयर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अजय कट्टा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जिसके बाद मामले की छानबीन की जा रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक