नई दिल्ली। निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत का विरोध देशभर में जारी है. प्रदर्शनकारी कई राज्यों में उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं. गुजरात के अहमदाबाद में उपद्रवियों ने एक मॉल में जमकर तोड़फोड़ की. इसके बाद वहां खड़ी 40 से ज्यादा गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उपद्रवियों को रोकने में पुलिस के छक्के छूट गई. पुलिस को हवाई फायरिंग तक करनी पड़ी.

हिमालय मॉल के बिग सिनेमा में तोड़फोड़ की गई है, जबकि सिनेमा हॉल मैनेजमेंट पहले ही कह चुका है कि वो फिल्म पद्मावत नहीं दिखाएंगे.

गुड़गांव में धारा 144 लागू

वहीं पद्मावत को लेकर राजपूत समाज और करणी सेना ने गुड़गांव में भी धमकी दी है, जिसके कारण यहां रविवार तक धारा 144 लगा दी गई है. करणी सेना ने फिल्म की स्क्रीनिंग कर रहे सिनेमाघरों को निशाना बनाने की धमकी दी है. बता दें कि गुड़गांव में 40 से ज्यादा सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स हैं.

उत्तर प्रदेश में भी हो रहा है फिल्म का विरोध

वहीं यूपी के कानपुर में सर्वोदय नगर इलाके में स्थित मल्टीप्लेक्स में करणी सेना के दर्जनों लोगों ने जमकर उत्पात मचाया. करणी सेना के लोगों ने फिल्म पद्मावत के पोस्टर्स फाड़ दिए.

मध्यप्रदेश में भी विरोध की आग

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में राजपूत समाज ने निर्देशक संजय लीला भंसाली का पुतला फूंका. साथ ही पोस्टर्स को भी जला डाला. वहीं राज्य के अन्य शहरों में भी प्रदर्शन जारी है.

कल सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की थी याचिकाएं

फिल्म ‘पद्मावत’ पर कल सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला दिया. उच्चतम न्यायालय ने इस फिल्म को बैन करने वाली सभी याचिकाएं खारिज कर दीं, जिसमें राजस्थान और मध्यप्रदेश सरकार की भी याचिकाएं शामिल थीं. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि हिंसक तत्वों को बढ़ावा नहीं दिया जा सकता है. कोर्ट ने कहा कि कानून-व्यवस्था संभालना राज्यों का काम है और उसे ये करना होगा.

अब फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होगी. वहीं 24 जनवरी को फिल्म का पेड प्रिव्यू रखा गया है. रात को साढ़े 9 बजे पेड प्रिव्यू रखा गया है. सूफ़ी संत मलिक मुहम्मद जायसी के काव्य पद्मावत पर आधारित फ़िल्म में दीपिका पादुकोण रानी पद्मिनी, शाहिद कपूर महारावल रतन सिंह और रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी के किरदार में हैं.