चंद्रकांत देवांगन, दुर्ग। चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज भिलाई में प्रंबधन के खिलाफ छात्र-छात्राओँ और उनके परिजनों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों ने प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सीएम मेडिकल कॉलेज के सामने प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की.
प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कॉलेज में स्टडी के लिए पर्याप्त शिक्षक नहीं है. न ही पर्याप्त क्लास रूम की व्यवस्था है. जिसके चलते उन्हें परेशानियां हो रही है. उनका एकेडमिक सेशन पूरी तरह से लॉस हो रहा है. उन्होंने कॉलेज प्रबंधन पर कैरियर के साथ खिलवाड़ करने का भी आरोप लगाया है.
छात्रों ने बताया 2016 बैच के नियमित छात्र हैं. 20 अगस्त से नहीं संचालित हो रही है। कक्षाएं छात्र नियमित क्लास जा रहे हैं. पर क्लास नहीं लग रही है. वही प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं का कहना है। अगर कॉलेज प्रबंधन या सरकार समय रहते कुछ नहीं करता तो उनका भविष्य चौपट हो सकता है. छात्रों की गुहार सुनने प्रबंधन की ओर से अब तक कोई नहीं पहुंचा है. कॉलेज की मान्यता को लेकर राज्यपाल मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के बाद भी अब तक कोई पॉजिटिव रिजल्ट दिखा नहीं रहा है.
बता दें कि चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज मैं एमसीआई में पंजीकृत नहीं होने के कारण कॉलेज से एमबीबीएस के पासआउट विद्यार्थी पीजी नीट में भी शामिल नहीं हो पा रहे हैं. कॉलेज को मान्यता नहीं मिलने और पिछले दो वर्षों से जीरो इयर घोषित होने से करीब 600 विद्यार्थी का भविष्य दांव पर लगा हुआ है. यदि शासन की ओर से इन बेकसूर मेडिकल स्टूडेंट्स के हित में प्रशासक नियुक्त करने जैसी कोई वैकल्पिक कर्रवाई नहीं की गई तो आने वाले दिनों में स्टूडेंट्स का आन्दोलन ज्यादा व्यापक उग्र हो सकता है.
वहीं सीएम मेडिकल कॉलेज एचआर सरिता महंती का कहना है कि प्रबंधन से बात हुआ है. लेकिन अब तक कोई नहीं आया है.