हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश में हिंदू पौराणिक ग्रंथ पर आधारित फिल्म आदिपुरुष को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजधानी भोपाल के बाद आर्थिक नगरी इंदौर शहर में भी विरोध प्रदर्शन जारी है। इसी कड़ी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आदिपुरुष फिल्म के लेखक मनोज मुंतशिर का पुतला दहन कर विरोध जताया। निर्मोही अखाड़े के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत मदन मोहन दास ने भी फिल्म निर्माता सहित कलाकारों पर एफआईआर (FIR) दर्ज करने की मांग की है।

आदिपुरुष के डायलॉग होंगे चेंजः विरोध प्रदर्शन के बाद फिल्म मेकर्स ने लिया फैसला, मनोज मुंतशिर का छलका दर्द, ट्विटर पर लिखा- एक गलती के कारण सनातन विरोधी बता दिया

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि यदि तीन दिनों में प्रदेश में फिल्म बंद नहीं हुई तो उग्र आंदोलन करेंगे। फिल्म आदिपुरुष में हिंदू समाज की आस्था को ठेस पहुंचाया गया है। फिल्म आदिपुरुष में पूरी दुनिया के अराध्य प्रभु श्रीराम, भगवान हनुमान, प्रभु लक्ष्मण, माता सीता की छवि खराब करने का काम किया है। कांग्रेस ने इस फिल्म के माध्यम से पूरी रामायण को बदलने का सुनियोजित षड्यंत्र का आरोप लगाया है। कहा कि इस फिल्म का आज की पीढ़ी पर दुष्प्रभाव पड़ेगा।

हनुमान जी उठायेंगे आदिपुरुष के खिलाफ आवाजः TV में रामायण सीरियल में हनुमान का किरदार निभाने वाले विक्रम शर्मा करेंगे कानून कार्रवाई

कर्ण मिश्रा ग्वालियर। प्रदेश के ग्वालियर शहर में निर्मोही अखाड़े के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत मदन मोहन दास ने फिल्म आदिपुरुष को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने फिल्म आदिपुरुष के निर्माता और कलाकारों पर की एफआईआर (FIR) दर्ज करने की मांग की है। देशवासियों से फिल्म का विरोध करने की अपील की है। फिल्म बनाने वालों को राम विरोधी और राष्ट्र विरोधी बताया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus