बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले को लेकर मध्य प्रदेश में विरोध प्रदर्शन जारी है। प्रदेश में आज भी कई जगहों पर प्रदर्शन किया जाएगा। राजधानी भोपाल में सकल हिंदू समाज के बैनर तले प्रदर्शन किया जाएगा। शहर के अधिकांश बाजार आज बंद रहेंगे। इधर, इंदौर भी आधे दिन के लिए बंद रहेगा। वहीं सीहोर जिले के इछावर नगर, बुरहानपुर और अलीराजपुर जिले में भी बंद का आह्वान किया गया है।
भोपाल में बड़ा प्रदर्शन
राजधानी भोपाल में सकल हिंदू समाज के बैनर तले बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा। इसे देखते हुए कई मार्केट शाम 4 बजे तक बंद रहेंगे। दोपहर 2 बजे भारत माता चौराहा पर हिन्दू संगठन एकत्रित होंगे। कल न्यू मार्केट के श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर में भोपाल के समस्त व्यापारी संगठनों की बैठक हुई। जिसमें भोपाल के समस्त बाजारों के व्यापारी स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठान शाम 4 बजे तक बंद रखने का फैसला लिया गया। मीटिंग में न्यूमार्केट व्यापारी संघ, न्यूमार्केट व्यापार, संरक्षण समिति, न्यूमार्केट व्यापारी महासंघ, राजधानी वस्त्र व्यवसाय संघ, सर्राफा एसोसिएशन, चेंबर ऑफ कॉमर्स, भेल व्यापारी महासंघ, 2 नंबर स्टॉप व्यापारी संघ, कोटरा व्यापारी संघ, नेहरू नगर व्यापारी संघ, स्टांप वेंडर व्यापारी संघ के व्यापारी ने बंद करने का निर्णय लिया है। वहीं प्रदर्शन के चलते ट्रैफिक भी डायवर्ट रहेगा।
इंदौर में आधे दिन बाजार बंद
इंदौर में एक साथ चार लाख लोग सड़कों पर उतरेंगे। बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ चार लाख लोग एक साथ रैली के रूप में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे। शहर में आज आधे दिन बाजार बंद रहेगा। सभी व्यापारी संगठनों ने बंद के आह्वान का समर्थन किया है। इंदौर का कपड़ा बाजार, सराफा बाजार, 56 दुकान, सहित सभी संगठनों ने बंद का समर्थन किया है।
ये भी पढ़ें: Bangladesh Violence: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ MP में प्रदर्शन, मंत्री समेत संत समाज हुआ शामिल
सुबह 9 बजे इंदौर के लालबाग मैदान से कलेक्टर कार्यालय तक विरोध स्वरूप रैली निकाली जाएगी। पिछले दिनों इंदौर के लालबाग में बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री ने लोगों से बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर विरोध प्रदर्शन करने की बात कही थी।
आज इछावर नगर भी रहेगा बंद
बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर सकल हिंदू समाज काफी आक्रोशित है। इसी को लेकर आज सीहोर जिले के इछावर नगर में बंद का आह्वान किया गया है। सकल हिंदू समाज दोपहर 12:00 बजे आजाद चौक पर एकत्रित होकर इछावर तहसील कार्यालय पहुंचेंगे। जहां पर एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपेंगे।
बुरहानपुर में बंद का आह्वान
बुरहानपुर जिले में भी सर्व हिन्दू समाज द्वारा बंद का आह्वान किया गया है। आज नेहरू स्टेडियम से तहसील कार्यालय तक रैली निकालकर ज्ञापन सौंप विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इसे लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए है ताकि किसी प्रकार की कोई लॉ एंड आर्डर बिगड़ने की स्थिति निर्मित ना हो। शांति व्यवस्था कायम रहे इसे लेकर एसपी देवेंद्र पाटीदार से चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे।
अलीराजपुर में भी होगा प्रदर्शन
अलीराजपुर जिला भी आज बंद रहेगा। सकल हिंदू समुदाय ने नगर में बंद की मुनादी कराई है। अलीराजपुर मुख्यालय पर जिलेभर के हिन्दू समुदाय के लोग एकत्रित होंगे। विशाल प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपेंगे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक