अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ग्रीनलैंड को अपने नियंत्रण में लेने के इरादों के खिलाफ डेनमार्क और ग्रीनलैंड में शनिवार को बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन होने जा रहे हैं. हजारों लोग सड़कों पर उतरकर साफ संदेश देना चाहते हैं कि ग्रीनलैंड की लोकतांत्रिक व्यवस्था, उसके लोगों के अधिकार और आत्मनिर्णय से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. ग्रीनलैंडिक संगठनों ने डेनमार्क के कोपेनहेगन, आरहूस, ऑलबॉर्ग, ओडेंस और ग्रीनलैंड की राजधानी नूक में मार्च और रैलियों का ऐलान किया है. सोशल मीडिया पर हजारों लोगों ने इन प्रदर्शनों में शामिल होने की पुष्टि की है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ग्रीनलैंड को पाने की चाहत के खिलाफ आज जनता सड़कों पर उतरने वाली है. हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतरकर साफ संदेश देना चाहते हैं कि ग्रीनलैंड की लोकतांत्रिक व्यवस्था, उसके लोगों के अधिकार और आत्मनिर्णय से कोई समझौता नहीं किया जाएगा.
ग्रीनलैंड की राजधानी नूक में प्रदर्शन शनिवार शाम 4 बजे शुरू होगा. प्रदर्शनकारी ग्रीनलैंड के झंडे लेकर अमेरिकी वाणिज्य दूतावास तक मार्च करेंगे. आयोजकों का कहना है ये प्रदर्शन अमेरिका की अवैध योजनाओं के खिलाफ है. वहीं डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन में रैली शुरू होगी और करीब एक घंटे बाद अमेरिकी दूतावास के बाहर पहुंचकर प्रदर्शन किया जाएगा.
हालिया सर्वे के मुताबिक, जनवरी 2025 में किए गए पोल में 85 प्रतिशत ग्रीनलैंडवासियों ने अमेरिका में शामिल होने का विरोध किया है. सिर्फ 6 प्रतिशत लोग इसके पक्ष में हैं. प्रदर्शन के आयोजकों का कहना है कि ये लड़ाई सिर्फ ग्रीनलैंड की नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय कानून और दुनिया के हर उस देश की है, जो अपने आत्मसम्मान और अधिकारों की रक्षा करना चाहता है.
ये विरोध प्रदर्शन ऐसे वक्त हो रहे हैं जब ट्रंप ने चेतावनी दी थी कि अगर कोई देश ग्रीनलैंड को लेकर उनकी योजना का विरोध करता है, तो अमेरिका उस पर टैरिफ लगा सकता है. ग्रीनलैंड डेनमार्क का स्वायत्त क्षेत्र है, लेकिन ट्रंप लंबे समय से इसे अमेरिका के नियंत्रण में लाने की बात करते रहे हैं. डेनमार्क में रहने वाले ग्रीनलैंडवासियों के संगठन उआगुत ने कहा कि इन प्रदर्शनों का मकसद एकजुट होकर यह दिखाना है कि ग्रीनलैंड के लोकतंत्र और बुनियादी मानव अधिकारों का सम्मान किया जाना चाहिए.
अमेरिकी कांग्रेस के डेमोक्रेट और रिपब्लिकन सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल कोपेनहेगन पहुंचा है. उन्होंने साफ कहा कि ग्रीनलैंड को लेकर ट्रंप की सोच अमेरिकी जनता की राय नहीं है. यूरोप के देशों ने भी ग्रीनलैंड के समर्थन में कदम उठाए हैं.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


