रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय को चुनौती दी है कि वे धान खरीदी के सरकारी आंकड़ों को या तो फर्जी साबित करें या माफी मांगे. कांग्रेस ने कहा है कि किसानों का मखौल उड़ाने वाले लोग किसानों के नाम पर अफवाह उड़ाने का खेल बंद करें.
कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में हुई रिकॉर्ड धान खरीदी से भाजपा बौखला गई है और झूठ फैलाने में लगी है. 15 साल तक औसत 50 लाख टन धान खरीदी करने वाली भाजपा रमन सिंह सरकार के किसान विरोधी चरित्र को छिपाने के लिए झूठ का सहारा ले रही है.