लुधियाना। 26 जनवरी को दिल्ली में होने वाले गणतंत्र दिवस परेड में पंजाब की झांकी को केंद्र सरकार की ओर से खारिज किए जाने को लेकर सूबे की सियासत गरमाई हुई है. इस मामले में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने प्रेस काॅन्फ्रेंस करके कहा था कि झांकियां इस वजह से रद्द की गई क्योंकि उनकी थीम सही नहीं थी. इन झांकियों में केजरीवाल और भगवंत सिंह मान की फोटो लगी थी, इसलिए इन्हें रद्द किया गया. Read More – BSF और पंजाब पुलिस ने भारत-पाक बार्डर पर बरामद किया चीनी ड्रोन
इस पर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने शुक्रवार को लुधियाना में प्रेस काॅन्फ्रेंस के दौरान सुनील जाखड़ को चुनौती दी कि वह यह बात साबित कर दें कि झांकियों के किसी भी डिजाइन में मेरी या केजरीवाल में से किसी की भी फोटो थी तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा, लेकिन अगर जाखड़ झूठे साबित हो गए तो वह दोबारा पंजाब में न आए. सीएम ने कहा कि जाखड़ कह रहे हैं कि पहले भी 9 बार पंजाब की झांकी गणतंत्र दिवस परेड में शामिल नहीं की गई थी. सीएम ने कहा कि फिर इसका मतलब उन्होंने 9 बार आवाज ही नहीं उठाई. उन्होंने कहा कि हम तो पंजाब के साथ यह धक्केशाही सहन नहीं कर सकते, इसलिए हम तो आवाज उठाएंगे.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक