
अमृतसर. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान पिछले कुछ दिनों से लुधियाना के दौरे पर हैं। बुधवार को उन्होंने फिरोजपुर रोड पर स्थित गुरु नानक देव भवन में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने सरकारी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।
इस अवसर पर भगवंत मान ने कहा कि नौकरियां देना सरकार का अहसान नहीं, बल्कि उसका कर्तव्य है। सरकार को रोजगार के अवसर पैदा करने चाहिए और योग्य लोगों को उनकी योग्यता के आधार पर नौकरी देनी चाहिए। उन्होंने बताया कि कुछ शिक्षकों ने कहा कि वे पूर्व सरकार के दौरान चयनित तो हो गए थे, लेकिन रिश्वत नहीं दे सके, इसलिए उनकी नियुक्ति नहीं हुई। आम आदमी पार्टी की सरकार में भ्रष्टाचार के लिए कोई जगह नहीं है। पिछली सरकारों ने केवल जनता को लूटा है।
शिक्षकों की अहमियत को समझता हूं : मान
मुख्यमंत्री ने कहा कि वे खुद एक शिक्षक के बेटे हैं और जानते हैं कि एक शिक्षक अपनी रोजी-रोटी कैसे कमाता है। समाज में शिक्षा का विशेष महत्व है। जब पेड़ छाया देने लगता है, तो माली सबसे ज्यादा खुश होता है। उसी तरह, जब किसी बच्चे का भविष्य उज्ज्वल होता है, तो शिक्षक सबसे अधिक संतुष्ट होते हैं। आज 951 नए शिक्षक स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने के लिए नियुक्त किए जा रहे हैं। सरकार अच्छे स्कूल और बेहतर वातावरण उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।
शिक्षक वही काम करें, जिसके लिए उनका चयन हुआ : मान
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी नहीं, बल्कि सही माहौल की जरूरत थी। पहले सरकारी स्कूलों में शिक्षक बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान देने के बजाय टूटी हुई छत, खराब पंखे और अन्य अव्यवस्थाओं को लेकर चिंतित रहते थे। अब शिक्षकों का पूरा ध्यान बच्चों की पढ़ाई पर होगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि 2026 की जनगणना के लिए वे शिक्षकों को नहीं देंगे, बल्कि इसके लिए अन्य शिक्षित युवाओं को नियुक्त किया जाएगा।
अरविंद केजरीवाल का नशे के खिलाफ अभियान
इस दौरान इंडोर स्टेडियम में आम आदमी पार्टी की रैली भी आयोजित हुई, जिसमें पंजाब में नशे की समस्या को खत्म करने के लिए एक विशेष जनगणना कराने की घोषणा की गई। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राज्य में घर-घर जाकर नशे की वास्तविक स्थिति का पता लगाया जाएगा और पीड़ितों की पहचान गुप्त रखते हुए उनके पुनर्वास के लिए कदम उठाए जाएंगे।
केजरीवाल ने कहा कि वे तब तक चैन से नहीं बैठेंगे जब तक पंजाब से नशे की समस्या खत्म नहीं हो जाती। हर गांव में खेल मैदान बनाए जाएंगे और युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए विशेष योजनाएं चलाई जाएंगी।

सरकार की योजनाओं की जानकारी साझा की
मुख्यमंत्री मान ने कहा कि हर व्यक्ति को एक न एक दिन परमात्मा के पास जाना होता है, लेकिन ज़रूरी यह है कि अच्छे काम किए जाएं ताकि लोग हमें याद रखें। उन्होंने बताया कि वे लुधियाना में तीन दिनों से थे और आगामी दिनों में भी कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
उन्होंने शिक्षकों को भी चेताया कि वे अपने स्कूलों में पूरी निष्ठा से कार्य करें और अपने रिकॉर्ड को व्यवस्थित रखें क्योंकि वे कभी भी निरीक्षण के लिए आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा और रोजगार से जुड़े सुधार सरकार की प्राथमिकता हैं और जनता के हित में कई नई योजनाएं जल्द लागू की जाएंगी।
- CG में ड्रायफ्रूट व्यापारियों के ठिकानों पर GST का छापा, दस्तावेज, लैपटॉप, कंप्यूटर समेत बिल-बाउचर जब्त
- उत्तराखंड को भारत सरकार ने दी प्रोत्साहन राशि, एसएनए स्पर्श सॉफ्टवेयर से केंद्र पोषित योजनाओं को समय से पहले किया ऑनबोर्ड
- CM साय के निर्देश पर अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज को मिली 472.58 करोड़ की पुनरीक्षित स्वीकृति, स्वास्थ्य सुविधाओं में होगा विस्तार
- CG Vidhansabha Budget Session: सीएम साय बोले, ‘जो राशि भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती थी, अब सरकारी खजाने में आ रही है, पारदर्शिता के लिए ई ऑफिस लागू होगा, चेक पोस्ट बंद करने वाली है सरकार’
- खाकी के हत्थे चढ़ा कुख्यात अपराधी, वाहन चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मी को सुलाई थी मौत की नींद, कई केस में काट रहा था फरारी