चंडीगढ़. मनाली से लापता हुई पी.आर.टी.सी. की बस को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि बस मनाली के ब्यास दरिया में डूबी मिली है।
यह भी बताया जा रहा है कि बस के ड्राइवर की लाश भी बरामद कर ली गई है जबकि कंडक्टर लापता है। जानकारी के अनुसार पी.आर.टी.सी. की बस रविवार को चंडीगढ़ डिपो से मनाली गई थी।
रास्ते में बारिश के कारण बस मनाली से लापता हो गई थी। अब ब्यास दरिया का जल स्तर कम होने के बाद डूबी हुई एक बस दिखाई दी है। फिलहाल पुलिस और प्रशासन ने शव को कब्जे में ले लिया है।
बस की पुष्टि पनबस प्रधान चणन सिंह ने की है, उनका कहना है कि लापता हुई बस ब्यास दरिया में डूबी मिली है, जिसमें ड्राइवर की लाश भी बरामद हुई है जबकि कंडक्टर अभी लापता है। उसकी तालाश अभी भी जारी है।
- मिल्कीपुर विधानसभा के तीन SHO को हटाने की मांग, सपा प्रदेश अध्यक्ष पाल ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र
- प्राइवेट कंपनी का कर्मचारी घूम-घूमकर खपा रहा था फेक करेंसी, सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस, जानिए कैसे फूटा भांडा?
- Pradosh Vrat: प्रदोष व्रत पर भगवान शिव को नटराज स्तुति अर्पित करने से ये सभी कार्य तुरंत पूरे हो जाते हैं…
- बिहार में पीठासीन अधिकारियों का 50वां सम्मेलन, राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की तबीयत बिगड़ी, ICU में भर्ती
- RTO के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा मामलाः करीबियों के ठिकानों पर ED के छापे में मिले 9.17 लाख कैश, 9.9 किलो चांदी और डिजिटल डिवाइस