रायपुर. हर साल की तरह PSC परीक्षा की तैयारी के लिए टुटेजा ट्यूटोरियल्स द्वारा बैचेस 01 जून 2022 से आरंभ किए गए हैं. पी.एस.सी. के क्षेत्र में टुटेजा ट्यूटोरियल्स जाना माना नाम है. बिलासपुर में वर्ष 1991 को इसकी स्थापना की गई. विगत 30 वर्षों में 11000 से अधिक विद्यार्थियों का चयन विभिन्न परीक्षाओं में इसी संस्थान से हुआ है.

राज्य निर्माण के बाद से प्रत्येक पी.एस.सी. परीक्षा में टापर्स इसी संस्थान से रहे हैं. प्रतियोगियों की आवश्यकता को देखते हुए वर्ष 2018 में इसकी शाखा रायपुर में आरंभ की गई. आरंभिक वर्षों में ही अपनी टॉपर्स परंपरा के अनुसार इसने वर्ष 2018, 2019, 2020 तीनों पी.एस.सी. में टॉपर्स संस्थान ने दिए हैं. वर्ष 2018 की टॉपर अनिता सोनी इसी संस्थान से ही है. वर्ष 2020 की परीक्षा में टाप 5 में 2 अभ्यर्थी रायपुर शाखा के ही हैं. शिल्पा देवांगन और आशुतोष देवांगन ने क्रमशः 2 रा व 5 वां स्थान पाकर डिप्टी कलेक्टर का पद हासिल किया है. कोचिंग में प्रतिभागियों की तैयारी के लिए नियमित कक्षाएं और पी.एस.सी. पैटर्न में नियमित टेस्ट लिए जाते हैं. परीक्षा के पैटर्न के अनुरूप समयबद्ध तैयारी कराने वाली प्रदेश की एकमात्र संस्थान टुटेजा ट्यूटोरियल्स ही है.

इसे भी पढ़ें – UPSC Toppers: रिज्लट जारी होते ही खुद को मान लिया टॉपर, लेकिन सच्चाई सामने आने पर हुईं निराशा

न्यू राजेंद्र नगर, रायपुर स्थित टुटेजा ट्यूटोरियल्स के संचालक यश टुटेजा ने बताया कि टुटेजा ट्यूटोरिल्स की शाखा न्यू राजेंद्र नगर, रायपुर में वर्ष 2018 में आरंभ की गई है. प्रत्येक वर्ष की ही तरह इस वर्ष भी पी.एस.सी. प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षाओं के लिए सुबह व शाम दोनों समय में बैच आरंभ किए गए हैं, जिसमें इच्छुक अभ्यर्थी प्रवेश ले सकते हैं. यही नहीं आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को शुल्क में छूट देकर सहायता भी दी जा रही है. रायपुर ब्रांच की स्थापना के बाद आयोजित तीनों पी.एस.सी की प्रतिष्ठित परीक्षा में 60 से अधिक छात्रों का चयन रायपुर शाखा से ही हुआ है.