सुप्रिया पांडेय, रायपुर। छत्तीसगढ़ में पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा रविवार को हो रही है. दो पालियों में आयोजित परीक्षा में एक लाख से ज्यादा परीक्षार्थी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक हुई, जिसमें राजधानी में 57 परीक्षा केंद्रों में 25 हजार 210 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया. परीक्षा में शामिल हुए परीक्षार्थियों ने बताया कि उनकी उम्मीद से कहीं पेपर कहीं ज्यादा सरल था. ज्यादातर भारतीय संविधान से जुड़े हुए प्रश्न थे, वहीं इतिहास से संबंधित प्रश्न कम आए थे. छत्तीसगढ़ से जुड़े विषयों पर जोर दिया गया था. दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शुरू होगी.