हेमंत शर्मा,इंदौर। मध्यप्रदेश में बेरोजगारी की मार झेल रहे युवा अब पकौड़ा-समोसा बेचने को मजबूर हैं. डिप्टी कलेक्टर बनने का सपना लेकर इंदौर आए पीएससी स्टूडेंट ने समोसे की दुकान खोल ली है. जिसका नाम उसने ‘PSC समोसा वाला’ रखा है. जो अब चर्चा का विषय बन गया है.

दरअसल 2019 एमपीपीएससी में भर्ती को लेकर लगातार पीएससी स्टूडेंट्स विरोध कर रहे हैं. स्टूडेंट्स भी परिवार से दूर रहकर अपना खर्च खुद निकालने पर अब मजबूर हो गए हैं. अजीत सिंह मध्य प्रदेश के रीवा के छोटे से गांव के रहने वाले हैं. जो इंदौर में पीएससी की तैयारी कर रहा था. अब PSC समोसे वाला नाम से दुकान खोल ली है. अजीत सिंह का कहना है कि पिता किसान है और आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है. जिस कारण दोस्तों के साथ समोसे की दुकान खोलने पर मजबूर होना पड़ा. इंदौर के 92 गणेश नगर खंडवा नाका में PSC समोसा वाला नाम से दुकान खोली है.

MP BREAKING: 2 बड़े सरिया कारोबारियों के ठिकानों पर जीएसटी की छापेमारी, दस्तावेज खंगाल रही टीम

अजीत सिंह ने 2019, 2020 और 2021 में पीएससी परीक्षाएं दी है. मध्य प्रदेश में एमपीपीएससी भर्ती प्रक्रिया नहीं कर रही है. जिस कारण हजारों स्टूडेंट्स बेरोजगार होते जा रहे हैं. इससे पहले पीएससी स्टूडेंट इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर में प्रदर्शन किया था. 15 अगस्त को इंदौर में भी बड़ी संख्या में तिरंगा यात्रा निकालकर पीएससी स्टूडेंटस ने अपना विरोध दर्ज कराया था.

#BoycottBrahmastra: एमपी से शुरू हुआ रणबीर-आलिया की मूवि ‘ब्रह्मास्त्र’ का बायकॉट, बीजेपी मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने किया ट्वीट, 9 सितंबर को होगी रिलीज

अजीत का कहना है कि सरकार 1 साल में भर्ती प्रक्रिया पूरी कर स्टूडेंट्स को सरकारी नौकरी दें. मेरा खुद का सपना भी डिप्टी कलेक्टर बनने का है. अजीत ने बीएससी मैथ किया है और बी एड रनिंग कर रहें है. साथ ही पीएससी की तैयारी भी कर रहे हैं. जिसके लिए मैं अभी सतत प्रयास कर रहा हूं. नौकरी नहीं लगने की वजह से 3 से 9 बजे तक दुकान पर बैठकर समोसे बेचने का काम करता हूं. उसके पहले पीएससी की परीक्षाओं की तैयारियां करता हूं. साथ ही 5 और दोस्त समोसे के व्यापार में साथ दे रहे हैं. जिनके सहयोग से समोसे का व्यापार कर रहा हूं.

https://youtu.be/zQUNLrmkFcs

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus