कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में पुलिस भले सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होने का दावा कर रही है। लेकिन दावों के पीछे की हकीकत कुछ और ही है। जिले में देर रात एक PSC छात्र की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। दो छात्रों को हथियारों से लैस बदमाशों ने घेर लिया और उन पर हमला कर दिया। इस हमले में बालाघाट के रहने वाले शुभम भूमरडे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मानस नाम का छात्र किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग निकला। 

घटना घमापुर थाना क्षेत्र के चुंगी नाका इलाके की है जहां बदमाशों ने खूनी खेल खेला है। घातक हथियारों से लैस गुंडों ने दो छात्रों पर बोला जानलेवा हमला बोल दिया। PSC की तैयारी कर रहे शुभम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि MCA की पढ़ाई कर रहा छात्र गंभीर रूप से घायल है।  मानस श्रीवास्तव का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पीएसी की परीक्षा के लिए मृतक किताबें लेने अपने दोस्तों के पास जबलपुर आया था। 

शनिवार की रात शुभम अपने दोस्त मानस श्रीवास्तव के साथ रांझी तरफ से लौट रहा था। तभी दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए बदमाशों ने घातक हथियारों से पहले शुभम पर वार करना शुरू कर दिया। उसके बाद उन्होंने शुभम के साथी मानव श्रीवास्तव पर भी हमला बोल दिया। चाकू के कई वार लगने के बाद मानस ने बदमाशों के चंगुल से छूटकर जान बचाने दौड़ लगा दी। करीब डेढ़ किलोमीटर दूर आने के बाद मानस ने अपने अन्य दोस्तों को पूरी घटना की जानकारी दी। वारदात की खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को झाड़ियां में PSC की तैयारी कर रहे बालाघाट निवासी MCA छात्र शुभम भूमरडे की लाश मिली जबकि गंभीर रूप से घायल मानस श्रीवास्तव को इलाज के लिए जबलपुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

सनसनीखेज वारदात रविवार की तड़के 3 से 4 के बीच हुई है। मृतक शुभम एमसीए की पढ़ाई के साथ-साथ PSC की तैयारी कर रहा था। 

बेटे की हत्या की खबर मिलते ही परिजन बालाघाट से जबलपुर पहुंचे। होनहार बेटे की हत्या से परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक के दोस्त तनुज साहू ने बताया कि मृतक शुभम जबलपुर के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से MCA की पढ़ाई कर रहा था। वहीं घायल मानस श्रीवास्तव जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज से MCA कर रहा है। 

आईजी, डीआईजी एसपी से लेकर पुलिस के आला अफसर कॉम्बिंग गश्त में व्यस्त रहे।पुलिस अफसरों की सक्रियता के बावजूद बेलगाम गुंडो ने इस वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल घमापुर पुलिस ने पूरे मामले को जांच में ले लिया है और अज्ञात आरोपियों की पतासाज़ी की जा रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m