हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। राजेंद्र नगर में MPPSC की तैयारी कर रही छात्रा से उसी के भाई के दोस्त ने ही दरिंदगी की है। आरोपी उसके भाई का रूममेट है। आरोप है कि लड़की को बहाने से फ़्लैट में ले गया। इसके बाद उसका मुंह दबाकर उसके कपड़े उतार दिए। और फिर उसके साथ जबरन कर हवस की प्यास बुझाई।  

वहशी पिता ने 7 साल तक बेटी से किया रेप, 3 साल तक किया Oral Sex, उत्तेजना बढ़ाने के लिए खिलाता था कैप्सूल, दरिंदगी की ऐसी दास्तां पढ़ खड़े हो जाएंगे रोंगटे

MPPSC की छात्रा है पीड़िता 

पीड़िता एमपीपीएससी (MPPSC) की तैयारी कर रही है। युवती ने बताया कि अमन साहू उसके चचेरे भाई का रूममेट है। एक दिन उसने युवती को फोन कर कहा कि उसे पासपोर्ट साइज फोटो चाहिए। उसकी मदद करने के लिए युवती चली गई। रास्ते में उसे भूख लगी तो उसने कहा कि कहीं पर खाना खा लेते हैं। युवक ने कहा कि रूम चलकर खाना खा लेना। दोनों एक साथ फ्लैट चले गए। वहां पर युवती अपना मोबाइल चला रही थी।

इसी दौरान अमन ने उससे कहा कि आज हम रूम में अकेले हैं। छात्रा कुछ समझ पाती, उससे पहले ही उसका मुंह दबाकर अमन उसके साथ जबरदस्ती करने लगा। और लड़की के कपड़े उतारकर बिस्तर में लेटा दिया और फिर उसका रेप किया। 

छात्रा ने आरोपी से कहा कि मैं उसके बारे में सबको बताउंगी। इस पर अमन ने कहा कि कोई भी तुम्हारा यकीन नहीं करेगा। सारा इल्जाम में तुम पर दाल दूंगा। मैं कह दूंगा कि यह हम दोनों की मर्जी से ही हुआ है। फिर घर वाले तुम्हारी कोचिंग छुड़वा देंगे। 

रात में मिले प्रेमी और प्रेमिका…, फिर हुआ कुछ ऐसा कि बॉयफ्रेंड ने कर दी हत्या; खेत में गाड़ दी लाश, नर कंकाल ने खोला राज

घटना के कुछ दिनों तक छात्रा ने इस बारे में किसी से कुछ नहीं कहा। फिर हाल ही में उसने सारी बात अपने परिवार वालों को बताई जिसके बाद राजेंद्र नगर थाने पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत की गई। पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर महाकौशल क्षेत्र में रहने वाले आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H