पंजाब बोर्ड 12वीं के नतीजे जल्द जारी करेगा। पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) आगामी कुछ दिनों में बारहवीं परीक्षा के नतीजों का ऐलान आधिकारिक वेबसाइट यानी pseb.ac.in पर करेगा।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रिजल्ट इस महीने के आखिरी हफ्ते या जून के पहले हफ्ते में घोषित किया जाएगा।

परिणामों की घोषणा के साथ पंजाब बोर्ड उन छात्रों की संख्या बताते हुए आंकड़े भी जारी करेंगे, जो 12वीं कक्षा में उपस्थित हुए, उत्तीर्ण हुए, अनुत्तीर्ण हुए और कुल उत्तीर्ण प्रतिशत।

हालांकि, स्टूडेंट्स इस बात का ध्यान रखें कि बोर्ड ने अभी तक कोई आधिकारिक सूचना बारहवीं रिजल्ट की डेट पर नहीं दी है। परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद स्टूडेंट्स पोर्टल पर जाकर इसकी जांच कर सकेंगे। इसके लिए छात्र-छात्राओं को अपनी जरूरी डिटेल्स एंटर करनी होगी।

इसके बाद नतीजे स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएंगे। स्टूडेंट्स की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स भी दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके भी परीक्षार्थी अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।

रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

सबसे पहले स्टूडेंट्स को आधिकारिक वेबसाइट यानी pseb.ac.in पर जाना होगा। अब होमपेज पर पंजाब बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें। लॉगिन क्रेडेंशियल यानी रोल नंबर दर्ज करें। अब प्रवेश परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा। इसे जांचें और डाउनलोड करें। अब भविष्य के संदर्भ के लिए कम से कम प्रिंटआउट लेंकर रख लें।

PSEB 12th Result 2023