पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पी.एस.ई.बी.) PSEB की ओर से जारी छठी से 10वीं के लिए स्कीम ऑफ स्टडी में थ्यौरी परीक्षा के पास अंकों में बदलाव किया गया है। सैशन 2023-24 के होने वाली फाइनल परीक्षा में विद्यार्थियों को थ्यौरी परीक्षा में 20 की जगह 25 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे।
पास प्रतिशत अंकों का यह नियम ग्रुप-ए के छह विषयों के लिए निर्धारित किया गया है, जबकि प्रैक्टिकल और थ्यौरी में मिला कर 33 प्रतिशत अंक हासिल करने अनिवार्य होंगे।
10वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए 650 अंक कुल होंगे। कुल 8 विषयों की परीक्षा होगी, जिसमें से ग्रुप-ए के 6 विषय पास करना जरूरी होगा, जबकि ग्रुप-बी के 2 विषयों में अपीयर होना अनिवार्य होगा। 2022-23 में विद्याॢथयों को नौ विषयों में अपीयर होना अनिवार्य होगा। 2022-23 में विद्यार्थियों को नौ विषयों में अपीयर होना अनिवार्य किया गया था। इस बार एक विषय कम किया गया है, जो इलैक्टिव, प्री-वोकेशनल और एन.एस.क्यू.एफ. में 3 की जगह 2 विषय चुनने होंगे।
10वीं में पंजाबी या पंजाब हिस्ट्री कल्चर का थ्यौरी परीक्षा कुल 65 अंकों का और इंटरनल असैस्मैंट 10 अंकों की होगी। कुल 75 अंकों का होगा जबकि ग्रुप-ए के अन्य विषयों में इंग्लिश, हिंदी, मैथमैटिक्स, साइंस और सोशल साइंस में थ्योरी के 80 और इंटरनल असैस्मैंट के 20 अंक होंगे। कुल 100 अंकों के ये पेपर होंगे। ग्रुप-बी में कंप्यूटर साइंस में थ्यौरी 50, प्रैक्टिकल 45 और इंटरनल असैस्मैंट 5 अंकों की होगी। ग्रुप-बी में हर विद्यार्थी को इलैक्टिव विषय, प्री-वोकेशनल विषय या एन.एस.क्यू.एफ. से एक ट्रेड का चुनाव करना होगा।
- टूटेगा सपा का घमंड! लोकसभा में मिली हार की टीस मिटाने को बेताब है भाजपा, मिल्कीपुर जीतकर पूरा करेगी बदला
- मेले में अश्लीलता: ‘गोरी घुंघटा ना डाल’ और ‘नहीं मिलेगा ऐसा घाघरा’ जैसे गानों पर डांसरों ने लगाए ठुमके, SDOP की फरमाइश पर भी बजा सॉन्ग
- Delhi Election 2025: अरविंद केजरीवाल ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, कहा- आपने दिल्ली के जाट समाज को धोखा..
- प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना फेस-4 के लिए शुरू हुई कार्यशाला, जानिए क्या है अबकी बार योजना का उद्देश्य
- MP को मिलेंगे 2 नए जिला अध्यक्षः बीजेपी संगठन में 60 की जगह जिलों का संख्या बढ़कर होगी 62, दिल्ली बैठक में लिया फैसला