पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्‍ट घोषित करने जा रहा है. छात्र अपने रिजल्‍ट पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर अपना रोल नंबर और जरूरी डिटेल दर्ज कर देख सकेंगे. अगर आधिकारिक वेबसाइट पर भारी ट्रैफिक के कारण समस्या आती है, तो छात्र अपने परिणाम SMS, डिजिलॉकर या अन्य आधिकारिक प्लेटफॉर्म के माध्यम से भी देख सकते हैं.

पंजाब स्कूल परीक्षा बोर्ड (PSEB) मौजूदा हफ्ते में PSEB कक्षा 10वीं (Punjab Board 10th Result) और 12वीं के परिणाम (Punjab Board 12th Result) घोषित कर सकता है, जिसकी संभावित तारीख 2 से 5 मई है. पहले माना जा रहा था कि 2 मई को रिजल्‍ट आएंगे, लेकिन इसमें देरी के चलते अब खबर आ रही है कि 5 मई तक इसके आने के पूरे चांस हैं. पंजाब बोर्ड मैट्रिक कक्षा 10वीं और इंटर कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 19 फरवरी से 4 अप्रैल के बीच जारी की गई थी, जिसमें कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 10 मार्च से 4 अप्रैल, 2025 के बीच और और कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 19 फरवरी और 4 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थीं.

यहां से डाउनलोड कर सकते हैं स्‍कोर कार्ड

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्‍ट घोषित होने के बाद छात्र अपने रोल नंबर और अन्य जरूरी डिटेल के साथ आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं. जिसके बाद वे अपनी प्रोविजनल मार्कशीट भी इस वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. जबकि ओरिजिनल मूल मार्कशीट बाद में स्कूलों द्वारा प्रदान की जाएगी. आधिकारिक वेबसाइट के अलावा, परिणाम डिजीलॉकर और एसएमएस सेवाओं के माध्यम से भी उपलब्ध होंगे।

PSEB 10th, 12th Result 2025 : पंजाब बोर्ड रिजल्ट कैसे चेक करें?

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं.
  • होमपेज पर उपलब्ध PSEB कक्षा 10, 12 परिणाम 2025 के लिंक पर क्लिक करें.
  • रोल नंबर और जन्म तिथि सहित अपनी डिटेल दर्ज करें.
  • आपका PSEB कक्षा 10, 12 का परिणाम स्क्रीन पर दिखेगा.
  • स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और उसे प्रिंट भी कर सकते हैं.
exam-result-green-template

पास होने के लिए कितना नंबर जरूरी

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) कक्षा 10 और 12 की परीक्षा में पास होने के लिए निर्धारित न्यूनतम उत्तीर्णता मानदंडों को पूरा करना जरूरी है. हर विषय में कम से कम 33 फीसदी नंबर पाने पर ही पास माना जाएगा. कुछ विषयों में प्रैक्टिकल की अलग से आवश्यकताएं भी हो सकती हैं. प्रैक्टिकल वाले विषयों में थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों में अलग-अलग न्यूनतम अंक हासिल करने होंगे. प्रैक्टिकल में कम से कम 20% और थ्योरी में 33% अंक जरूरी होगा.

PSEB Result 2025 : फेल होने पर क्‍या करें

पंजाब बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आने के बाद जो छात्र परीक्षा पास नहीं कर पाएंगे वह सप्लीमेंट्री एग्जाम में अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकते हैं. सप्लीमेंट्री एग्जाम का शेड्यूल मुख्य परीक्षा के रिजल्ट के साथ ही या फिर उसके बाद जारी किया जाएगा.