PSEB Class 12th Result 2025: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड से संबद्ध 12वीं कक्षा के छात्र अपने परिणामों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आज दोपहर 3 बजे बोर्ड द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर परिणाम घोषित किए जाएंगे. बोर्ड ने परिणाम घोषणा की तैयारियां शुरू कर दी हैं. यह जानकारी बोर्ड के चेयरमैन डॉ. अमरपाल सिंह ने दी है. उन्होंने बताया कि परिणाम से संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जानकारी के अनुसार, परिणाम केवल वेबसाइट पर ही घोषित किया जाएगा और किसी भी प्रकार का गजट प्रकाशित नहीं होगा. परिणाम पंजाब बोर्ड द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया जाएगा. परिणाम घोषणा के साथ, बोर्ड राज्य में टॉप करने वाले छात्रों की सूची भी साझा करेगा.

इस तरह चेक कर सकते हैं परिणाम
- छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परीक्षा परिणाम देखना होगा.
- सबसे पहले आपको पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाना होगा.
- इसके बाद वेबसाइट पर ‘रिजल्ट’ टैब पर क्लिक करना होगा.
- फिर ‘रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें’ लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद ‘मैट्रिकुलेशन परीक्षा परिणाम’ पर क्लिक करें.
- अपना रोल नंबर दर्ज करें और ‘रिजल्ट खोजें’ पर क्लिक करें.
- यहां से आप विषयानुसार अंक देख सकते हैं.
SMS के जरिए भी परिणाम देखने का मौका
जिन छात्रों के पास स्मार्टफोन नहीं है, वे भी अपने परिणाम प्राप्त कर सकेंगे. इसके लिए, आपको कीपैड मोबाइल पर SMS में जाना होगा और PB10 रोल नंबर या PB12 रोल नंबर लिखकर 5676750 नंबर पर भेजना होगा. SMS भेजने के बाद, आपका परिणाम कुछ समय बाद बोर्ड कार्यालय से भेजा जाएगा.
पिछले साल का परीक्षा परिणाम
जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल भी पंजाब बोर्ड का 10वीं और 12वीं का परिणाम शानदार रहा था. 2024 की परीक्षा में निजी स्कूलों का पास प्रतिशत 98.01%, सरकारी स्कूलों का 97.32% और सहायता प्राप्त स्कूलों का 93.71% रहा. कुल 2,81,098 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 2,73,348 बच्चों ने परीक्षा पास की थी.