![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
अमृतसर. पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीसीईबी) PSEB की ने गुरुवार दोपहर दसवीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया। परीक्षा परिणाम में इस बार बेटियों ने बाजी मारी है। कुल मिलाकर अगर देखा जाए तो इस साल परीक्षा परिणाम अच्छा रहा।
इस बार शिमलापुरी के तेज सिंह स्वतंत्र मेमोरियल स्कूल की अदिति ने 650 में से 650 अंक लेते हुए राज्य में टॉप किया है।
बेटियों के बाजी करने का सिलसिला पहले स्थान पर जाकर नहीं रुका है बल्कि दूसरे स्थान में भी एक पंजाब की बेटी ने बाजी मारी है। इसी स्कूल की अलीशा शर्मा ने 645 अंक लेते हुए राज्य में दूसरा स्थान पाया है। जिला लुधियाना की पास प्रतिशत की बात करें 95.27 प्रतिशत रही। वहीं लुधियाना 22 में पायदान पर रहा। वहीं अमृतसर जिले के अंबर पब्लिक सीसे स्कूल नवा तनेल बाबा बकाला साहिब की छात्रा करमनप्रीत कौर 99.23 प्रतिशत अंक लेकर जिले में पहला और पंजाब भर में दूसरा स्थान प्राप्त की हैं।
इन सभी टॉपर्स की सफलता से उनके परिवार में बेहद खुशी की लहर है। परिवार के सभी लोग काफी खुश हैं और बच्चियों की सफलता पर गर्व महसूस कर रहे हैं।
- Jaya Ekadashi Vrat Kab Hai: 7 या 8 फरवरी को रखा जाएगा जया एकादशी व्रत? ये पूजा का शुभ मुहूर्त होगा…
- ‘फायर नहीं, वाइल्ड फायर है मैं’… महाकुंभ पहुंचे ‘पुष्पा’ के जबरा फैन ने डॉयलॉग सुनकर लूटी महफिल, हूबहू एक्टिंग कर बटोर रहे सुर्खियां
- Jeet Adani Marriage: गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत और दिवा शाह की शादी से पहले ‘मंगल सेवा’ का ऐलान, 500 दिव्यांग महिलाओं की ऐसे करेंगे मदद
- अनुमति नहीं मिलने के बावजूद भूपेश बघेल ने निकाली ट्रैक्टर रैली, महापौर प्रत्याशी प्रमोद नायक के लिए मांगे वोट
- CG Crime News: इंटीरियर डिजाइनर को क्यों आया ‘CBI अफसर’ का फोन ?, कहा मनी लॉन्ड्रिंग केस में आ रहा तुम्हारा नाम