PSEB Fake Certificate Case: अमृतसर. हरियाणा में एक व्यक्ति द्वारा पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) के जाली सर्टिफिकेट का उपयोग कर नौकरी हासिल करने का मामला सामने आया है. यह धोखाधड़ी तब उजागर हुई जब हरियाणा से सत्यापन के लिए भेजा गया सर्टिफिकेट फर्जी पाया गया. यह सर्टिफिकेट 1999 का था और इसमें कई विसंगतियां पाई गईं. पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने सर्टिफिकेट के नाम पर दर्ज व्यक्ति को ब्लैकलिस्ट कर दिया है और आगे की कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को पत्र भेजा गया है.
यह सर्टिफिकेट नरवाना (जींद जिला, हरियाणा) की महिला एवं बाल परियोजना अधिकारी द्वारा सत्यापन के लिए PSEB को भेजा गया था. सर्टिफिकेट में रोल नंबर 806628 और मनजीत कौर का नाम दर्ज था. इसे संगरूर के सरकारी हाई स्कूल, झलूर से जारी दिखाया गया था. रिकॉर्ड के अनुसार, उम्मीदवार का परिणाम 222 (H) था, लेकिन सर्टिफिकेट में पास स्कोर 422 दर्शाया गया, जिसके कारण यह जाली साबित हुआ.
PSEB नियमों के अनुसार, ऐसे मामलों में बोर्ड संबंधित व्यक्ति को ब्लैकलिस्ट करता है और इसकी जानकारी अपनी वेबसाइट पर अपलोड करता है ताकि अन्य विभागों में धोखाधड़ी को रोका जा सके.
Also Read This: भगवंत मान का बड़ा ऐलान: पंजाब की महिलाओं को मिलेगा 1100 रुपये महीना का आर्थिक सहारा, जाने योजना का पूरा प्लान

पहले भी सामने आए हैं ऐसे मामले (PSEB Fake Certificate Case)
PSEB ने जाली सर्टिफिकेट की घटनाओं को रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं. सर्टिफिकेट में अब होलोग्राम, वॉटरमार्क और एम्बॉस्ड स्टैम्प जैसे सुरक्षा फीचर्स शामिल किए गए हैं. इसके अलावा, QR कोड और आधार कार्ड लिंकेज की सुविधा भी शुरू की गई है और रोल नंबर सीधे पोर्टल पर जारी किए जाते हैं.
पंजाब पुलिस ने भी कई ऐसे व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने विभिन्न विभागों में जाली PSEB सर्टिफिकेट का उपयोग कर नौकरियां हासिल की थीं. पहले भी पंजाब पुलिस, भारतीय सेना, रेलवे, पासपोर्ट कार्यालय और पटियाला विश्वविद्यालय में नौकरियों के लिए जाली सर्टिफिकेट का उपयोग सामने आ चुका है.
Also Read This: सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद भी पंजाब में पराली जलाने के 46 मामले, लगा 50 हजार जुर्माना
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें