पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) PSEB ने मार्च 2024 में होने वाली 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षाओं को तय समय पर आयोजित कर परिणाम घोषित करने के लिए अहम फैसला लिया है।

बोर्ड ने तय किया है कि अब स्कूलों में दाखिला फॉर्म व फीस भरने से लेकर परीक्षा संबंधी सारा काम पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक होगा। अगर कोई स्कूल इस संबंधी तय समय पर काम नहीं करता है तो इसके लिए वह अकेले जिम्मेदार होगा।

PSEB

पीएसईबी ने इस संबंधी सभी स्कूलों को आदेश भेजकर उन्हें नियमों का सख्ती से पालन करने की नसीहत दी है।

पीएसईबी की ओर से आयोजित की जाने वाली 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा में हर साल करीब सात साल लाख विद्यार्थी अपीयर होते हैं, लेकिन हर बार बोर्ड को आखिरी समय में आकर दाखिला तिथियों से लेकर अन्य कार्यक्रम बदलने पड़ते हैं। इस वजह से इन कक्षाओं के परिणाम घोषित करने के अलावा कई अन्य दिक्कतें आती हैं। वहीं, नया सेशन भी लटक जाता था जबकि अब शिक्षा विभाग की तरफ से शैक्षणिक कैलेंडर बनाया गया है। ऐसे में बोर्ड किसी भी काम में कोई कोताही नहीं रखना चाहता है। बोर्ड की चेयरपर्सन सतबीर बेदी भी इस मामले को गंभीरता से ले रही हैं।