पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 5वीं व 8वीं कक्षा की ऑनलाइन परीक्षा फीस भरने के लिए सूची जारी की है।

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने फीसों के शैड्यूल की नई सूचनी जारी की है। जारी हुई सूची पांचवीं/आठवीं परीक्षा मार्च 2024 में विवरण/विषयों में संशोधन के लिए फीस की जारी हुई सूची इस प्रकार है :-

  • विवरण/विषयों में प्रति संशोधन फीस 200/- रुपए है।
  • विषय में संशोधन की स्थिति में प्रति विषय फीस 200/- रुपए है।

ऑनलाइन सुधार प्रोफार्मा को अंतिम रूप से जमा करने की अंतिम तिथि- बिना फीस 13 से 26 दिसंबर 2023 तक है व बनती फीस (200/-) 27 दिसंबर 2023 से 5 जनवरी 2024 तक है। इसी के साथ सुधार प्रोफार्मा व संबंधित दस्तावेज की हार्ड कॉपी मुख्य कार्यालय में जमा करवाने की व फीस की करवाने की अंतिम तारीख 3 जनवरी 2024 तक है वहीं बनती फीस (200/-) की अंतिम तारीख 15 जनवरी 2024 तक है।