लुधियाना. पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड PSEB ने सेशन 2024-25 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, कंटीन्यूशन करने के लिए शेड्यूल जारी किया है. बोर्ड ने नोटिस जारी करके सभी स्कूल प्रमुख को जानकारी दी है कि ऑनलाइन पोर्टल पर 9वीं से 11वीं श्रेणी के विद्यार्थियों के लिए 26 जून से 21 अगस्त तक बिना लेट फीस रजिस्ट्रेशन होगी.

22 अगस्त से 17 सितंबर 2024 तक 500 रुपए प्रति विद्यार्थी लेट फीस और 18 सितंबर से 9 अक्टूबर 2024 तक 1500 रुपए लेट फीस के साथ रजिस्ट्रेशन की जा सकेगी. इसी तरह दसवीं और 12वीं क्लास के विद्यार्थियों के लिए 4 जुलाई से 28 अगस्त तक बिना लेट फीस रजिस्ट्रेशन होगी. 29 अगस्त से 17 सितंबर 2024 तक 500 रुपए प्रति विद्यार्थी लेट फीस के साथ और 18 सितंबर से 9 अक्तूबर तक 1500 रुपए लेट फीस से रजिस्ट्रेशन का शैडयूल निर्धारित किया गया है.

PSEB

PSEB बोर्ड की तरफ से स्कूल प्रमुख को हिदायत दी है कि रजिस्ट्रेशन कंटीन्यूशन करने के लिए बोर्ड की तरफ से जारी किए शैड्यूल में कोई बढ़ौतरी नहीं की जाएगी, इसलिए स्कूल प्रमुख बिना लेट फीस दिए तारीखों के मुताबिक ही रजिस्ट्रेशन, कंटीन्यूशन का काम मुकम्मल करें. बिना लेट फीस का समय निकलने के बाद अगर किसी स्कूल प्रमुख की तरफ से जुर्माना माफी के लिए एप्लीकेशन दी जाती है तो वह मानी नहीं जाए‌गी. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और कंटीन्यूशन करते समय अगर किसी विद्यार्थी की एंट्री किसी भी कारण करके रह जाती है तो उसकी जिम्मेदारी स्कूल के प्रमुख कर्मचारी की होगी. ऐसे विद्यार्थी को निधर्धारित शैड्यूल के बाद ऑनलाइन एंट्री रजिस्ट्रेशन करने का कोई मौका नहीं दिया जाएगा.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H