रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसी से जुड़ी रायपुर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. सांसद सुनील सोनी के पीएसओ को कोरोना हो गया है. जिसके बाद से राजनीति गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है. सुनील सोनी भी पूरे परिवार के साथ कोरोना जांच कराएंगे और होम क्वारेन्टाइन पर रहेंगे. इसके अलावा एम्स के 4 कर्मचारी भी संक्रमित पाए गए है. इसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है. इससे यह साफ जाहिर होता है कि रायपुर में अब कोरोना भयंकर रूप ले चुका है.
बताया जा रहा है कि सांसद सुनील सोनी का पीएसओ आज भी सांसद के साथ सामान्य दिनों के तरह घूम रहा था, जबकि सैम्पलिंग तीन दिन पहले हुई थी. जिसकी जांच रिपोर्ट आज सामने आई है और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जानकारी ये भी मिली है कि सुनील सोनी बलौदाबाजार दौरे पर भी गए थे, वहाँ कलेक्टर से मिले थे. उस समय पीएसओ उनके साथ-साथ घूमा है. अब पीएसओ के संक्रमित पाए जाने के बाद बलौदाबाज़ार में भी हड़कम्प मच गया है. इसके साथ ही कई नेता और अधिकारी भी उनके संपर्क में आए होंगे, उन्हें भी होम आइसोलेटेड होना पड़ सकता है.
सांसद सोनी होंगे होम क्वारेन्टाइन
सांसद सुनील सोनी ने लल्लूराम डॉट कॉम से कहा कि पीएसओ ने तीन दिन पहले टेस्ट कराया था. टेस्ट की बात नहीं बताई थी. आज रिपोर्ट आई, तो कोरोना पॉजिटिव होने का पता चला. एम्स की टीम मेरे सहित पूरे परिवार की जांच के लिए आ रही है. उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह की बैठक लेने पहुंचे थे, तब पता चला था कि पीएसओ कोरोना पॉजिटिव है. इसके बाद सभी बैठक रद्द कर दी गई है.
बता दें कि इन नए मरीजों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 3 हजार के पार पहुंच चुका हैं. इसमें से 2362 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद अपने घर लौट चुके हैं. जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 640 के पार है. वहीं प्रदेश में अब तक तक 14 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.