PSU Stocks: शेयर बाजार में मंगलवार को तेज गिरावट देखने को मिली. सुबह से बाजार में बिकवाली इतनी बढ़ गई कि निफ्टी 24500 के सपोर्ट लेवल के साथ-साथ 24400 से भी नीचे कारोबार करने लगा. हालांकि बाद में निचले स्तरों से कुछ उछाल देखने को मिला. इस बाजार में स्टॉक स्पेसिफिक होना फिलहाल अच्छा अप्रोच माना जा रहा है.  इस हफ्ते ये स्टॉक में और तेजी आने की उम्मीद है.

हाल ही में रेलवे के शेयर में उलटफेर देखने को मिला. रेलवे कंस्ट्रक्शन कंपनी इरकॉन इंटरनेशनल पिछले साल अच्छा रिटर्न देने के बाद काफी समय तक खामोश रही, लेकिन अब एक बार फिर इस शेयर ने रफ्तार पकड़ ली है.

इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड का मार्केट कैप 21.62 हजार करोड़ रुपये है. पिछले एक महीने में इस पीएसयू शेयर ने 25 फीसदी का जोरदार रिटर्न दिया है. हालांकि पिछले एक साल में इस शेयर का रिटर्न 30 फीसदी रहा है. एक ठहराव के बाद शेयर ने फिर से मजबूती हासिल की है.

PSU Stocks: चार्ट पर हायर हाई, हायर लो स्ट्रक्चर

इरकॉन इंटरनेशनल का डेली चार्ट लगातार तेजी का रुख दिखा रहा है. 27 नवंबर 2024 के कारोबारी सत्र में इस शेयर में ट्रेंडलाइन टूट गई और इसके बाद शेयर में हायर हाई, हायर लो का स्ट्रक्चर बन गया और यह तेजी के ट्रेंड में रहा.

इस दौरान शेयर ने अहम मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार करना शुरू कर दिया है. इरकॉन इंटरनेशनल के डेली चार्ट पर नजर डालें तो आखिरी स्विंग लो 220 रुपये के लेवल पर है. यह इरकॉन इंटरनेशनल के लिए काफी अहम सपोर्ट लेवल है.

इरकॉन एक सरकारी स्वामित्व वाली इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन कंपनी है जो इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट में माहिर है. यह घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों स्तरों पर रेलवे प्रोजेक्ट, हाईवे, ब्रिज और दूसरी बड़ी परियोजनाओं पर काम करती है.

आगामी बजट में इरकॉन के प्रोजेक्ट और रेल इंफ्रास्ट्रक्चर में उसकी भूमिका को देखते हुए कई ऐसी घोषणाएं हो सकती हैं जो उसे फायदा पहुंचाएंगी. रेलवे सेक्टर आगामी बजट के मद्देनजर सरकार से कई सकारात्मक कदमों और परियोजनाओं की उम्मीद कर रहा है.

हाल ही में रेलवे के शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिली और कुछ कारोबारी सत्रों तक रेलवे का शेयर लगातार बढ़त में रहा. इरकॉन इंटरनेशनल का शेयर जुलाई 2024 के बाद से 354 रुपये से गिरकर 182 रुपये के निचले स्तर पर आ गया था.

इसके बाद शेयर महज 17 कारोबारी सत्रों में 182 रुपये से बढ़कर 238 रुपये पर पहुंच गया, जो करीब 25 फीसदी की बढ़त है.