रणधीर परमार, छतरपुर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर (Chhatarpur) में स्थित बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के बाबा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (pandit dhirendra shastri) देश और दुनिया में चर्चित हैं। उनका जन्मदिन धाम पर उत्साह पूर्वक मनाया गया। इस दौरान एक अनोखी तस्वीर सामने आई है जिसमें एक व्यक्ति जो हम्माली (पल्लेदारी) करता है, वह बागेश्वर बाबा धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के लिए जन्मदिन पर गिफ्ट के रूप में हेलमेट लेकर भीड़ के बीच पहुंच गया।

भिक्षुक मुक्त होगा इंदौर: कलेक्टर ने बनाई रणनीति, भिक्षा देने वालों पर भी होगी कार्रवाई

उसके ऊपर जैसे ही बागेश्वर बाबा कि नजर पड़ी तो उन्होंने उसे तत्काल अपने पास बुला लिया। उसका हेमलेट वाला गिफ्ट अपने हाथो में लेकर सिर पर पहन लिया जिसके बाद बागेश्वर बाबा ने गिफ्ट लाने बाले हम्माली (पल्लेदार) से उसके बार में पूरी जानकारी ली। 


IM आतंकी से पूछताछ में बड़ा खुलासा: टारगेट पर थे एंटी टेररिस्ट स्क्वाड के तेज तर्रार अफसर, फैजान को हथियार उपलब्ध करवाने वालों की तलाश जारी

हम्माल (पल्लेदार) ने बताया कि “मेरा नाम बालवीर है और  में मुगारी गांव में रहता हूं। मैंने आपको हेमलेट इसलिए भेंट किया क्योकि जब आप कथा करने जाते हो तो गाड़ी से उतरते वक्त लोग आपको फूल फेंककर  मारा करते हैं जो आपको लग जाते हैं। इसलिए हमें लगा कि आपको जन्मदिन पर हेमलेट दिया जाए। ताकि आप अब जब भी कथा करने जाएं तो गाड़ी से उतरने के बाद हेमलेट लगा लें। जिससे उनके फूल आपको लगे नहीं।” 

वर्दी में झूम बराबर झूम शराबी, बीच सड़क नशे में धुत पुलिसकर्मी का VIDEO वायरल

यह बात सुनकर बाबा बागेश्वर भावुक हो गए और बोले कि “जो व्यक्ति आपकी इतनी चिंता करे वो अपने पिता समान है। इसलिए बलवीर रखो अपने दोनों हाथ मेरे सिर पर और आशीर्वाद दो कि हमारी रक्षा बनी रहे। जिसके बाद बलवीर ने दोनों हाथ बाबा के सर पर रखे। तब बाबा ने मंच से कहा कि यह वीडियो जरूर दिखाना। क्योंकि जो लोग फूल, नारियल मारते हैं, उन्हें लगना चाहिए कि तुम जरूर पीटने का काम करना चाहते हो। मगर बचाने वाला रक्षक बाप भी जिंदा है।”

करोड़ों के घोटाले के आरोपी सहायक आयुक्त 6 माह से फरारः कोर्ट के आदेश पर पुलिस करेगी संपत्ति कुर्क

इसके साथ ही बागेश्वर बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बलवीर से प्रसन्न होते हुए उसे अपनी एक फोटो दी जिसमें उन्होंने ऑटोग्राफ भी दिया। साथ में एक टेडी बेयर के अलावा ड्राई फ्रूट्स का डब्बा भी उन्होंने बलवीर को भेंट किया। इतना ही नहीं बागेश्वर बाबा ने सुरक्षा में लगे सिक्योरिटी गार्ड एवं सेवादारों से कहा कि बलवीर को अच्छे से पहचान लो। जब भी ये हमसे मिलने आए उन्हें सीधे एंट्री देना।  कोई भी नहीं रोकना। इसके बाद बलवीर ने अति प्रसन्न होकर बाबा बागेश्वर को जन्मदिन की बधाई दी। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m