भोपाल। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में 25 फरवरी से बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज (Pandit Dhirendra Krishna Shastri) की श्रीराम कथा (Shri Ram Katha) का आयोजन होगा, जो 5 मार्च तक चलेगा। आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गई है।

भक्त पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज की श्रीराम कथा घर बैठे सुन और देख सकेंगेदरअसल, न्यूज 24 एमपी-सीजी (News 24 MP-CG) में कथा का दोपहर साढ़े तीन बजे से शाम 4 बजे तक लाइव प्रसारण होगा। सुबह छह बजे से सात बजे तक पुन: प्रसारण होगा। बता दें कि न्यूज 24 एमपी-सीजी चैनल टाटा स्काई पर 1169 नंबर पर आता है। वहीं एयरटेल पर 368 चैलन नंबर है।

VIDEO: घर के बाहर खेल रहे मासूम को कार ने रौंदा, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

कथा के ही दौरान 27 और 28 फरवरी को बागेश्वर धाम का दिव्य दरबार लगेगा। इस दौरान महाराज जी लोगों की समस्याएं सुनेंगे और उनका निराकरण करेंगे। साथ ही प्रेत आत्मायों के सताए लोगों का भी इलाज करेंगे। दिव्य दरवार सुबह 9 बजे से चलेगा।

गांव के ‘ठाकुरों’ ने पाल समाज की महिला से की छेड़छाड़, शिकायत करने पर पति को उतारा मौत के घाट, परिजनों को भी पीटा, 2 गंभीर

कथा के मुख्य यजमान राजेन्द्र तिवारी हैं। यह कथा नौ दिन तक चलेगी। आयोजन समिति से मिली जानकारी के अनुसार कथा के दौरान विशाल भंडारा और भोजन की व्यवस्था रहेगी।

टीकमगढ़ में 25 फरवरी से श्रीराम कथा का आयोजन: पं. धीरेंद्र शास्त्री सुनाएंगे कथा, 27 और 28 तारीख को लगेगा दिव्य दरबार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus