Phulpur Lok Sabha Election. यूपी की फूलपुर लोकसभा सीट से भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू तीन बार लोकसभा का चुनाव जीते थे. इस सीट पर पं. नेहरू को लगातार 1962 तक जीत मिलती रही. लेकिन फूलपुर सीट में धीरे-धीरे कांग्रेस की पकड़ कमजोर होती गई. अब इस सीट पर भाजपा और सपा का मुकाबला होगा. इस चुनाव में बीजेपी ने मौजूदा सांसद केसरी देवी पटेल का टिकट काटकर फूलपुर विधानसभा सीट से मौजूदा बीजेपी विधायक प्रवीण पटेल को उम्मीदवार बनाया है. वहीं सपा ने अमरनाथ मौर्य को मैदान पर उतारा है. इस चुनाव में दोनों के बीच टक्कर बताई जा रही है. वहीं बसपा ने जगन्नाथ पाल को प्रत्याशी बनाया है.

बता दें कि 1952 से लेकर 1967 तक जिस सीट पर कांग्रेस कभी भी चुनाव नहीं हारी थी, वहां 1989 से लेकर आज तक वह चुनाव नहीं जीत सकी है. 2014 के लोकसभा चुनाव में जब केशव प्रसाद मौर्य जीते थे तो यह पहला मौका था जब बीजेपी को फूलपुर में जीत मिली थी, लेकिन 2017 में जब उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी तो केशव प्रसाद मौर्य राज्य सरकार में उपमुख्यमंत्री बन गए. तब इस सीट पर हुए उपचुनाव में सपा ने बीजेपी को हराया था. लेकिन 2019 में बीजेपी ने फिर सीट पर कब्जा कर लिया. 2019 के लोकसभा चुनाव में यहां से बीजेपी की उम्मीदवार केसरी देवी पटेल ने सपा की उम्मीदवार पंधारी यादव को 1.70 लाख से ज्यादा वोटों से हराया था. इस बार बीजेपी ने केसरी देवी पटेल का टिकट काटकर फूलपुर से विधायक प्रवीण पटेल को दिया है.

इसे भी पढ़ें – Sultanpur Lok Sabha Election: सुल्तानपुर में त्रिकोणीय मुकाबला, भाजपा, सपा या बसपा कौन मारेगी बाजी?

Phulpur Lok Sabha Election

बता दें कि प्रवीण पटेल 2022 में तीसरी बार विधायक निर्वाचित हुए हैं. पहली बार 2007 में बसपा के टिकट पर झूंसी विधानसभा सीट से उन्होंने चुनाव जीता था. लेकिन 2017 और 2022 में फूलपुर विधानसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं. वहीं सपा ने यहां से अमरनाथ मौर्य पर अपना भरोसा जताया है. इसके पूर्व अमरनाथ मौर्य को 2022 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी ने इलाहाबाद पश्चिम विधानसभा सीट से टिकट दिया था, लेकिन पर्चा दाखिल करने के बाद उनका टिकट अचानक काटकर डॉ. ऋचा सिंह को उम्मीदवार बना दिया था. अमरनाथ मौर्या लंबे समय तक बसपा में थे और उसके बाद वह बीजेपी में भी रहे थे. बसपा ने यहां से वरिष्ठ नेता जगन्नाथ पाल को उतारा है. जगन्नाथ पाल बसपा में कई पदों पर रह चुके हैं.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक