सत्यपाल राजपूत, रायपुर. पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय में सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने धरना प्रदर्शन किया. विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने परीक्षा फॉर्म भरने में आ रही परेशानी को दूर करने की मांग की. इसके अलावा जूडो खेल में भेदभाव का आरोप लगाया. प्रदर्शनकारी छात्र विकास तिवारी ने बताया कि सभी विषय के परीक्षा फॉर्म की तिथि निर्धारित कर दी गई थी, लेकिन छात्रों को फॉम भरने कई प्रकार की परेशानी आ रही है. महाविद्यालयो में फॉर्म नहीं भराया जा रहा है. वहीं इस बार परीक्षा शुल्क अधिक लिया जा रहा है.

महाविद्यालय में फॉर्म नहीं भरने के कारण अतिरिक्त शुल्क देकर साइबर कैफे से फॉर्म भर रहे हैं. विश्वविद्यालय के सर्वर की परेशानी के कारण छात्रों का फॉर्म भरने के बाद भी रसीद न मिलने या किसी प्रकार का त्रुटि के कारण अनेक प्रकार की परेशानी छात्रों को हो रही है.

विगत दिनों विश्वविद्यालय द्वारा ररिशंकर महाविद्यालय में कराए गए जूडो खेल में भी सही मेट की व्यवस्था नहीं की गई थी. इस कारण छात्रों को चोटें आई. साथ ही सुरक्ष के उचित व्यवस्था नहीं थे और न ही निर्णायक समिति पात्र थे. इस पर कॉलेज और विश्वविद्यालय द्वरा किसी प्रकार का ध्यान नही दिया गया. विश्वविद्यालय स्तर का खेल इस तरह लापरवाही से कराए जाने का अभविप विरोध करती है.

विश्वविद्यालय द्वारा संचालित बीपीई को बंद किया जाए, क्योंकि यह विषय 4 वर्ष का है, जिससे विद्यार्थियों को कोई लाभ नहीं है. नौकरी और कोच बनने की सिर्फ छत्तीसगढ़ तक सीमित रहती है. जो कि बहुत गलत है. छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों को पूरे देश मे मौका मिलना चाहिए. केंद्रीय शासन द्वारा संचालित बीपीएड को संचालित किया जाए, क्योंकि इससे विद्यार्थियों को पूरे देश में नौकरी व कोच बनने का मौका मिलता है. इन सभी मांगों को लेकर अभाविप ने कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा.

विद्यार्धी परिषद के ज्ञापन को लेकर कुल सचिव ने आश्वासन दिया है. उन्होंने जल्द से जल्द सारी समस्याओं का निराकरण करने की बात कही.